
Food Processing पर अतंर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने खाद्यान्न सुरक्षा की रणनीतियों पर विस्तार और गहनता से चर्चा की। शोध पत्र पेपर प्रेजेण्टेशन प्रतियोगिता में ग्राफिक एरा की पूजा भटनागर व एमेटी यूनिवर्सिटी पंजाब की प्रतीक्षा को प्रथम पुरूस्कार दिया गया।
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित सम्मेलन में जापान, ऑस्ट्रेलिया व रूस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। खाद्यान्न की सुरक्षा के लिए बायोमास हाइड्रजिनेशन, कार्बन उत्सर्जन को नियंत्रित करने, आनुवंशिक रूप से संशोधित फसलों में रसायन की मात्रा जांचने, ईको फ्रेन्डली व ऊर्जा की बचत करने वाली तकनीकों के संवर्धन और सर्कुलर ईकोनामी कोडल की मदद से भोजन की बर्बादी रोकने का सुझाव दिया।
सम्मेलन में 18 शोधपत्र व 54 पोस्टर प्रस्तुत किए गए। सम्मेलन में आखिरी दिन आज शोधपत्र की श्रेणी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फूड टेक्नोलोजी इन्टरप्रिन्योशिप एण्ड मैनेजमेण्ट, हरियाणा के हर्ष दधानीया ने दूसरा व ग्राफिक एरा के टेरिन जेम्स ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर प्रेजेण्टेशन में भी पुरूस्कार दिए गए।
फूड प्रोसेसिंग में तकनीकी विकास थीम श्रेणी में प्रथम स्थान शूलिनी यूनिवर्सिटी, सोलन की मनीषा जोशी व दूसरा स्थान इप्शिता बोस ने हासिल किया। इसी श्रेणी में ग्राफिक एरा की आकांक्षा शर्मा तीसरे स्थान पर रही। खाद्य सुरक्षा में स्वास्थ, पोषण व नीतियों की श्रेणी में एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी के अंकित कोहली ने बाजी मारी। इसी श्रेणी में दूसरा स्थान ग्राफिक एरा की रिचा भटोया व तीसरा स्थान शूलिनी यूनिवर्सिटी के एन्डेलकोच्यो एस्केज्या ने हासिल किया।
पोस्टर प्रेजेण्टेशन में भोजन व्यवस्था में नवाचार थीम की श्रेणी में पहला स्थान सीएसआईआर-केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान, मैसूर की आकांक्षा दलाल को दिया गया। ग्राफिक एरा के कबारी कृष्णा बोहरा ने दूसरा व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फूड टेक्नोलोजी इन्टरप्रिन्योशिप एण्ड मैनेजमेण्ट की एलिस सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ़ फूड साइंस एण्ड टेक्नोलोजी ने किया। संगोष्ठी में कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह, HoD व संयोजक डा. विनोद कुमार, ओसाका सिटी यूनिवर्सिटी जापान के प्रो. काटसूयोशी निशीनारी, आईसीटी मुम्बई की डा. रेखा एस. सिंघल, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सलाहकार प्रो. IP पाण्डे, सह-संयोजक डा. संजय कुमार, आयोजन सचिव डा. बिन्दु नायक, डा. अरूण कुमार गुप्ता व भावना बिष्ट, संयुक्त सचिव डा. अंकिता डोभाल व डा. रवनीत कौर मौजूद रहे।