सबसे बड़ी खबर:::38वें National Games जनवरी-फरवरी-2025 में होंगे:28 जनवरी-14 फरवरी प्रस्तावित:देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर-टिहरी होंगे Events:PM मोदी करेंगे उद्घाटन:Winter Games की मेजबानी भी स्वीकार करने-खेलों के लिए उत्साह दिखाने पर IOA Chairman PT Usha ने CM पुष्कर को Thanks किया:नई दिल्ली में दोनों की अहम Meeting:गणतंत्र दिवस और प्रधानमंत्री की उपलब्धता के मुताबिक उद्घाटन तिथि कुछ आगे-पीछे मुमकिन::खेल-खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने खुद मोर्चे पर उतरे PSD
Winter Games आयोजित करने के लिए कोई राज्य नहीं था तैयार: Uttaranchal Olympic Association ने कहा,`CM की अगुवाई में ऐतिहासिक होंगे उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल’
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी की आज नई दिल्ली में Indian Olympic Association (भारतीय ओलिम्पिक संघ) की President PT Usha से मुलाकात में उत्तराखंड में होने वाले 38वें National Games की तारीखों को ले के छाया कुहासा खत्म हो गया.उषा ने उत्तराखंड सरकार के 28 जनवरी से 14 फरवरी-2025 की आयोजन सम्बन्धी तारीखों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.उन्होंने भी मुख्यमंत्री से Winter National Games आयोजित करने की गुजारिश की.पुष्कर ने हाथों-हाथ इसको आयोजित करने की मंजूरी दे दी.ये Games भी औली की पर्वत चोटियों पर बर्फ के उपलब्धता के मुताबिक जनवरी या फरवरी में आयोजित होंगे.
राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलने के बाद आयोजन की तारीखों को ले के पसोपेश था.उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य भी IOA प्रमुख से मिल चुकी थीं.फिर भी तारीखों के ऐलान में देरी और उत्तराखंड में जौहर दिखाने के लिए राज्य समेत देश भर के खिलाड़ियों के जोश और उत्साह को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर ने कमान संभाली.उन्होंने रुद्रपुर में State Olympic Games के उद्घाटन पर ही घोषणा कर दी थी कि राष्ट्रीय खेल जनवरी-2025 में आयोजित किए जाएंगे.इससे ये उम्मीद बंध गई थी कि उत्तराखंड में पहली बार आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेल हर हाल में जनवरी-फरवरी में हो जाएंगे.
खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने में पुष्कर हमेशा आगे रहे हैं. मंत्रिमंडल की बैठक शाम को ही होने के बावजूद वह राज्य ओलिम्पिक खेलों का उद्घाटन करने रुद्रपुर पहुंचे थे.उन्होंने फिर आवास से Virtually मंत्रिमंडल की बैठक कर के खेलों के प्रति अपने प्रेम और समर्थन का परिचय दिया था.ऐसी कोई और मिसाल नहीं है.हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में सितारा प्रचारक के तौर पर बेहद व्यस्त रहने के बाद कल नतीजे आने और फुरसत मिलते ही उन्होंने खुद IOA प्रमुख से मिल के राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर बात करने का फैसला भी प्राथमिकता पर किया.
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तारीखों को ले के IOA के प्रमुख से पहले कोई और मुख्यमंत्री कभी जा के खुद मिले हों,ऎसी भी ये पहली मिसाल मानी जा रही है.CM के IOA कार्यालय पहुँचने पर उषा ने खुद गुलदस्ता दे के उनका स्वागत किया.दोनों में काफी देर मुलाकात के दौरान तारीखों पर फैसला हो गया.मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 28 जनवरी से 14 फरवरी में खेल कराना चाहती है.औपचारिक उद्घाटन की तारीखों में कुछ रद्दोबदल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धता को ले के हो सकती है.उषा ने तत्काल मुख्यमंत्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
उषा ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर से अनुरोध किया कि उत्तराखंड ही राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की भी मेजबानी स्वीकार करें.राज्य के पास शीतकालीन खेलों के आयोजन के लिए औली में शानदार बर्फीले ढलान उपलब्ध हैं.यहाँ कई बार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो चुका है.CM ने भारतीय ओलिम्पिक संघ प्रमुख के अनुरोध को स्वीकार कर आश्वस्त किया कि शीतकालीन खेल भी बहुत शानदार ढंग से आयोजित किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री के साथ IOA के पूर्व महासचिव राजीव मेहता और विशेष प्रमुख सचिव (खेल) अमित सिन्हा भी थे.राजीव के कार्यकाल में ही 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को दी गई थी.उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन देहरादून,हरिद्वार-उधमसिंह नगर और टिहरी में मुख्य तौर से होंगे.सरकार की कोशिश है कि पिथौरागढ़-चम्पावत में भी खेलों के विकास के लिए कुछ स्पर्द्धाएं आयोजित हों.मुख्यमंत्री पुष्कर ने उषा से कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों का आयोजन अभूतपूर्व और बेहद शानदार ढंग से आयोजित करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.इस आयोजन को यादगार बनाया जाएगा.
उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ के महासचिव डॉ डीके सिंह ने राष्ट्रीय खेलों की तारीखों पर फैसला कराने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर का खेल जगत और संघ की तरफ से आभार प्रकट किया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में उत्तराखंड राष्ट्रीय खेल बेहद सफल और ऐतिहासिक साबित होंगे.