उत्तराखंडपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

CM पुष्कर ने अतिक्रमण पर अफसरों को दिया अल्टिमेटम,`हटाएँ या फिर खुद कार्रवाई के लिए तैयार रहें-एक महीने में सड़कों के गड्ढे भरें’:HM अमित शाह ने मुख्यमंत्री को फोन पर दिया आश्वासन,`उत्तराखंड को आपदा में हर किस्म की मदद में कोई कमी नहीं रहेगी’

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज काठगोदाम (हल्द्वानी) में अफसरों को सख्त हिदायत दी कि वे अतिक्रमण हटाएँ या फिर खुद कार्रवाई भुगतें। सड़कों पर गड्ढों को एक महीने के भीतर भरें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने PSD को आपदा पर आज फोन कर आश्वस्त किया कि उत्तराखंड को आपदा से निबटने और राहत के लिए हर मुमकिन मदद मुहैया कराई जाएगी। Drugs और अतिक्रमण पर मुख्यमंत्री लगातार तीखे तेवर दिखाते रहे हैं। वह देहरादून में भी अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार अफसरों को चेताते रहते हैं।

HM अमित शाह (दाएँ) ने CM पुष्कर सिंह धामी को फोन कर आपदा राहत में उत्तराखंड को हर मुमकिन मदद देने का यकीन दिलाया है

————–

केंद्रीय गृह मंत्री ने उत्तराखण्ड में हाल ही में हुई आपदा की स्थिति एवं राहत-बचाव कार्यों की प्रगति की मुख्यमंत्री से जानकारी ली। प्रभावितों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का यकीन दिलाया। पुष्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री के मार्गदर्शन एवं सहयोग से उत्तराखण्ड इस कठिन परिस्थिति से शीघ्र उबर जाएगा।

एशियाई कैडेट फेंसिंग चैंपियनशिप का गौला पार में उदघाटन करने के बाद सर्किट हाउस में अफसरों से PSD ने कहा कि हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर घटिया हॉटमिक्स कार्य पाया गया तो ठेकेदार और अधिकारी जवाबदेह होंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी। लालकुआं, बिंदुखत्ता, गोला नदी क्षेत्रों के स्थाई समाधान को लेकर DPR तैयार कर ली गई है।  उन्होंने जलभराव से जलजनित रोगों की आशंका के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को तत्काल तैयारी के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि Relief Work में अब रफ्तार दिखेगी। 443 करोड़ रूपये की क्षति के बाद अब ‘रिलीफ मिशन’ का संकल्प लिया जाएगा। हर विभाग को अपनी ज़िम्मेदारी तय करनी होगी। उनकी जवाबदेही तय होगी। UPNL कर्मियों के वेतन रुकने की गुहार पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने जल्द समाधान करने का वादा किया।

बैठक में Commissioner दीपक रावत और DM वंदना ने आपदा से हुई क्षति की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में भारी नुक़सान हुआ है। नैनीताल की Lower Mall Road धंस गई है। बागेश्वर में पुलों को क्षति पहुंची है। रानीबाग पावर हाउस में समस्या आई है।  ओखलकांडा और धारी ब्लॉक मार्गों के अवरोध तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर भूस्खलन जैसी गंभीर चुनौतियाँ सामने आई हैं। नैनीताल में आपदा से हुई कुल क्षति का आकलन लगभग 443 करोड़ रुपये किया गया है।

जिलाधिकारी ने  चुकम,खुपी गांव सहित विभिन्न सड़क मार्गों जहॉ खतरा बना हुआ है उनके विस्थापन एवं सड़कों के ट्रीटमेंट कार्यों के संबंध में भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया। लालकुआं, बिंदुखत्ता, गोला नदी, नंधौर नदी, कोसी नदी से हो रहे नुकसान के बारे भी अवगत कराते हुए उसके स्थाई समाधान के लिए किए जा रहे कार्यों और तैयार DPR की रिपोर्ट दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष असामान्य वर्षा और भूस्खलन के कारण राज्य के लगभग सभी जनपद प्रभावित हुए हैं। आपदा का असर दो से तीन गुना अधिक देखने को मिला है। केंद्र सरकार से प्राप्त सहयोग और राज्य के संसाधनों का उपयोग कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से पुनर्निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाए। हर विभाग और अधिकारी अपनी जिम्मेदारी तय करें। उन्होंने कहा, “जिम्मेदारी तय होगी और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

PSD ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को जलाशयों में de-silting कार्य की ठोस योजना बनाने और कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में सुशीला तिवारी अस्पताल के UPNL कर्मियों के लंबित वेतन का मुद्दा भी उठा। मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत समाधान कराने के निर्देश दिए। बैठक में अध्यक्ष (जिला पंचायत) दीपा दरमवाल, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, भीमताल विधायक राम सिंह केड़ा, रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल, दायित्वधारी डॉ. अनिल डब्बू, एवं शंकर कोरंगा उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button