उत्तराखंडदेशराष्ट्रीय

Big Step::Cyber Attack पर CM पुष्कर सख्त:हिदायत दी,`Security की खातिर Task Force का जल्द से जल्द गठन करें:Data की सुरक्षा के लिए Disaster Recovery Centre स्थापित हो’

सभी साइट्स के सञ्चालन के लिए MonDay की Deadline

Chetan Gurung

Cyber Attack से सभी साइट्स के ठप्प होने के बाद आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर Emergency बैठक कर राज्य में जल्द से जल्द Cyber Security के लिए Task Force और Data सुरक्षा के लिए Disaster Recovery Centre स्थापित करने की सख्त हिदायत दी.

स्टेट डाटा सेंटर में आए मालवेयर एवं अस्थाई रूप से बंद की गई ऑनलाइन सेवाओं के संबंध में स्टेट डाटा सेंटर, स्वान, NIC, ITDA के अधिकारियों के साथ ही विशेषज्ञों, पुलिस एवं शासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट डाटा सेंटर की स्कैनिंग शीघ्र पूर्ण कर जनहित से जुड़े विभागों की साइट को प्रथमिकता से तत्काल शुरू करें.सोमवार तक सभी साइट्स का संचालन शुरू हो जाए।

उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति रोकने और ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित सुरक्षा पर खास ध्यान देना और इसके लिए राज्य में तत्काल साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन कर दिया जाए.IT के क्षेत्र में कार्य कर रही भारत सरकार की सर्वश्रेष्ठ एजेंसियों के सहयोग से स्टेट डाटा सेंटर की सुरक्षा प्रणाली को और ज्यादा आधुनिक बनाया जाए.

CM ने तय समय में स्टेट डाटा सेंटर, ऑनलाइन साइट्स का सेफ्टी ऑडिट करने के निर्देश भी दिए। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुरक्षा एवं विभिन्न विभागों से संबंधित ऑनलाइन डाटा की रिकवरी के लिए डिजास्टर रिकवरी सेंटर की स्थापना के लिए भी निर्देश दिए.ये भी कहा कि ITDA में टेक्निकल कार्य कर रही कंपनी की फिर समीक्षा की जाए.किसी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है, तो कंपनी पर कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि ITDA में कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक कर सभी पदों को अतिशीघ्र भरा जाए। कर्मचारियों एवं अधिकारियों को साइबर सिक्योरिटी प्रशिक्षण दिया जाए.ITDA सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सरकारी कार्यालय में एंटी वायरस सिस्टम अपडेट हो.आगे इस तरह की समस्याएं न आएं, इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएं।

सचिव नितेश झा ने बताया कि ITDA डाटा सेंटर में वर्चुअल मशीनों पर मालवेयर के कारण किसी भी प्रकार की डेटा हानि नही हुई है।1378 में से 11 मशीनों पर मालवेयर का प्रभाव पड़ा था। गुजरे 2 दिनों में डाटा सेंटर की स्कैनिंग कई बार कर ली गई है।  ई-ऑफिस एवं CM Helpline सुचारू कर  साइट्स शुरू कर दी गई हैं।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (वर्चुअल), DGP अभिनव कुमार, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव मीनाक्षी सुंदरम,शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, कुमाऊँ  कमिश्नर दीपक रावत, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, निदेशक (ITDA) नितिका खण्डेलवाल भी बैठक में थे.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button