
Chetan Gurung
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा (मुजफ्फरनगर) में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि सरकार राज्य के लोगों की जमीनों को बचाने के लिए सख्त भू-कानून लाएगी.उन बाहरी लोगों की जमीन सरकार में निहित हो जाएगी,जिन्होंने 250 गज से अधिक भू-खंड खरीदी है.
उन्होंने रामपुर तिराहा गोलीकांड में शहीद हुए प्रत्येक राज्य आंदोलनकारी की याद में शहीद स्थल रामपुर में उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा भी की। शहीद स्थल के लिए भूमि दान करने वाले दिवंगत महावीर शर्मा की प्रतिमा का शिलान्यास भी करते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए चलाए गए आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों को अनेकों यातनाओं और अत्याचारों को सहना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर 1994 को रामपुर तिराहे पर घटित हुए गोली कांड राज्य आंदोलन का सबसे क्रूर और गहरा जख्म देने वाला अध्याय रहा। राज्य सरकार उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए रात-दिन जुटी हुई है। राज्य सरकार उत्तराखंड की डेमोग्राफी को संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.
अब तक 5000 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया है। राज्य में देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून और दंगा रोधी कानून भी लागू किया है। प्रदेश के हर नागरिक को समान अधिकार देने उद्देश्य से समान नागरिक संहिता का अधिनियम पास किया गया है।
उन्होंने कहा राज्य सरकार बहुत जल्द उत्तराखंड में सख्त भू-कानून को लाने की तैयारी कर रही है। जिसके लिए सभी स्टेकहोल्डर, विशेषज्ञों, आंदोलनकारियों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। उत्तराखंड, निवेशकों की पहली पसंद बन रहा है.हमारे राज्य में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होने शुरु हो गए हैं। राज्य GDP की तर्ज पर GEP की गणना करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया है। PM नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से उत्तराखंड को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में कार्य हो रहे हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने शहीद राज्य आंदोलनकारियो को नमन करते हुए कहा कि वीर सपूतों की बदौलत हमें राज्य मिला है। इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला अध्यक्ष भाजपा (मुजफ्फरनगर) सुधीर सैनी, सचिव हरिचंद्र सेमवाल, जिलाधिकारी (हरिद्वार) कर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।