उम्मीद!!38th National Games:CM पुष्कर ने संभाली कमान:जल्द घोषित होगी Dates!केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख में टेलीफोन पर की चर्चा:IOA को देनी है तारीखें
आयोजन की तैयारियां तकरीबन पूरी:देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंह नगर-टिहरी में होंगे खेल:उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ का 20 सितम्बर से राज्य ओलिम्पिक खेल कराने का फैसला

Chetan Gurung
उत्तराखंड National Games (38th) के आयोजन की तारीखों को ले के छाए धुंधलके को छांटने के लिए आज CM पुष्कर सिंह धामी ने खुद कमान संभालते हुए केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया से टेलीफोन पर बात कर Indian Olympic Association से बात कर जल्द तारीखें घोषित कराने का अनुरोध किया.पुष्कर सरकार इसी नवम्बर आखिर या दिसंबर में NG आयोजित करने के हक़ में है.उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ ने भी तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए अपने स्तर पर ही 20 सितम्बर से राज्य ओलिम्पिक खेल आयोजित करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री पुष्कर ने केन्द्रीय खेल मंत्री से National Games की तारीखों के ऐलान और Games Technical Conduct Committee (GTCC) गठन को ले के हो रही देरी पर फ़िक्र जताते हुए कहा कि वह IOA प्रमुख PT उषा को दोनों मामलों में सक्रियता दिखाते हुए घोषणाएं करने को कहा.उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार नवम्बर के आखिर या फिर दिसंबर के शुरू में खेलों के आयोजन की तैयारी किए हुए है.अधिकांश तैयारियां समाप्ति पर है.तारीखों का खुलासा हो और GTCC गठित हो तो युद्ध स्तर पर बाकी काम पूरे कराए जाएंगे.
CM पुष्कर सिंह धामी से State Olympic Games के आयोजन पर UOA SG डॉ DK सिंह (बाएँ) की बात हो चुकी है
————————————–
मनसुख ने कहा कि वह PT उषा से बात कर तारीखों का ऐलान और GTCC का गठन कराएंगे.देश भर की शीर्ष 8 राज्यों की टीमें ही NG की अलग-अलग स्पर्द्धाओं में खेल सकती हैं.उत्तराखंड पहली बार National Games आयोजित कर रहा है.मुख्यमंत्री इस बेहद महत्वपूर्ण आयोजन को ले के बेहद गंभीर हैं.उन्होंने पूरी सरकारी मशीनरी इसके लिए झोंक रखी है.उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ से वह लगातार संपर्क में रहते हैं.संघ और सरकार मिल के NG को आयोजित करती हैं.
खेल मंत्री रेखा आर्य अक्टूबर-नवम्बर में खेल आयोजन की घोषणा कर चुकी हैं.IOA से तारीखों का ऐलान अभी तक न होने से ये संभव नहीं दिखता है.उत्तराँचल ओलिम्पिक संघ ने NG की तैयारियों के तौर पर अपने State Olympic Games 20 सितम्बर से आयोजित करने का ऐलान किया.संघ के महासचिव डॉ DK सिंह ने इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर से खटीमा में मुलाकात कर उनको तैयारियों की जानकारी भी दी.सभी खेलों के आयोजन उधम सिंह नगर में होंगे.इन खेलों में हर जिले की टीम शिरकत करेंगी.