उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

CM Pushkar on Modi Budget::उत्तराखंड को फायदा:अगले 5 सालों में केंद्र के काम के तरीके-भारत के आगे बढ़ने का खाका पेश:हर तबके का ख्याल

Chetan Gurung

PM नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार के आज संसद में पेश Budget को CM पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड समेत देश के लिए बहुत फायदेमंद और समावेशी-सर्वग्राही करार देते हुए कहा कि इसमें केंद्र सरकार के काम करने के तरीके और भारत के आगे बढ़ने की तस्वीर को पेश किया गया.उन्होंने कहा कि बजट में 9 प्रमुख प्राथमिकताओं को शामिल करना और देश के समग्र विकास को केंद्र में रखना अहम सोच है.महिलाओं-किसानों हर तबके के विकास-कल्याण को ध्यान में रखा गया है.आम लोगों की जिदगी में खुशहाली आएगी.

उन्होंने कहा कि बजट में साल-2047 तक भारत को विकसित और अग्रणी करने का लक्ष्य है.देश पिछले 10 सालों में तेजी से आगे बढ़ा है.इस बजट के बाद इसमें और तेजी आएगी.भारत अब दुनिया का सिरमौर होगा.PM ग्रामीण सड़क योजना को विस्तार देते हुए चौथे चरण में लाया गया है.इसका उत्तराखंड को ख़ास तौर पर फायदा होगा.दैवीय आपदा से नुक्सान होने पर विशेष मदद का ऐलान किया गया है.उत्तराखंड का जिक्र भी इस बाबत बजट में किया गया.

उन्होंने कहा कि आपदा के मानक के मुताबिक केंद्र सरकार उत्तराखंड की मदद करता है लेकिन इस बार बजट में ही राज्य का उल्लेख होने से उम्मीद है कि इस बार अधिक मदद मिल पाएगी.PM नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखंड है.वह देवभूमि की मदद के लिए हर मुमकिन कदम उठाएगी.उन्होंने NITI आयोग के बाबत कहा कि उससे और क्या गुजारिश राज्य के विकास के लिए कर सकते हैं और फायदा ले सकते हैं, उस पर कदम उठाएंगे.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बजट पर प्रतिक्रिया के दौरान Congress पर हमला करते हुए कहा कि वह 543 में से 99 सीटें जीत के हारने के बावजूद ऐसा जाहिर कर रही मानो दुनिया जीत ली.इसलिए उसको हर जगह निराशा दिख रही.कांवड़-कुम्भ मेला-पर्यटन सीजन के दौरान हमारी जनसँख्या से 8 गुणा ज्यादा लोगों की व्यवस्था राज्य में करना होता है.NITI आयोग का ध्यान इस दिशा में खींच के मदद लेने की कोशिश की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी विकास योजना को भी बजट में स्थान दिए जाने का उत्तराखंड को लाभ होगा. बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में ख़ास मदद पर उन्होंने कहा कि PM मोदी सबका साथ-सबका विकास में यकीन रखते हैं.जिन राज्यों को अधिक और विशेष मदद की दरकार होगी, वह उनको जरूर दी जाएगी.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button