उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

उत्तराखंड के विकास की खातिर मोदी के मंत्रियों के चौखट पर पहुंचे CM पुष्कर:मंत्री राजनाथ-BJP अध्यक्ष-मंत्री नड्डा-भूपेन्द्र को बधाई:जौली ग्रांट एयरपोर्ट का विस्तार हो जाए तो काठमांडू-देहरादून Flight फ़ौरन शुरू:वन भूमि हस्तांतरण का अनुरोध

16वें वित्त आयोग प्रमुख पानगाड़िया से भी मुलाकात:नैनीताल में पार्किंग के लिए रक्षा संपदा की भूमि राज्य सरकार को देने की गुजारिश भी

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी आज उत्तराखंड के विकास की खातिर मदद और गुजारिश करने के लिए मोदी सरकार के मंत्रियों के दर-दर पहुंचे.नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह-BJP अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा-वन मंत्री भूपेन्द्र यादव से शिष्टाचार भेंट की.16 वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविन्द पानगडिया से भी मुलाकात कर राज्य के हालात और जरूरतों की तरफ उनका ध्यान खींचा.PM नरेंद्र मोदी और HM अमित हां से वह कल ही मिल चुके हैं.उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से भी मुलाकात कर उनको बधाई दी.

मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री से पार्किंग सुविधाओं के विकास के लिए नैनीताल स्थित रक्षा सम्पदा विभाग की भूमि राज्य सरकार को उपलब्ध कराने पर सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया। ये भी गुजारिश की कि नैनीताल में कैंची धाम के श्रद्धालु नैनीताल अथवा नैनीताल के समीपवर्ती क्षेत्रों में ही रुकते हैं। पार्किंग व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नैनी झील से 2 KM की दूरी पर रक्षा सम्पदा विभाग की 3 एकड़ भूमि का इस्तेमाल हो सकता है। इससे पार्किंग की समस्या का समाधान हो जाएगा। बहुमंजिला पार्किंग विकसित की जाए तो इसमें लगभग 1500-2000 तक वाहन पार्क हो सकेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी फिर सँभालने पर PSD ने ओम बिड़ला को बधाई देते हुए गुलदस्ता सौंपा

————————————-

राजनाथ ने पुष्कर को हर मुमकिन मदद का यकीन दिलाया. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री से जौलीग्रान्ट एयर पोर्ट के विस्तारीकरण के लिए जरूरी वन भूमि हस्तान्तरण का अनुरोध किया.राजकीय पॉलीटैक्निक (चोपता) के भवन निर्माण  के लिए भी 2 हेक्टेयर वन भूमि हस्तान्तरण की मांग उठाई.उन्होंने कहा कि जौलीग्रांट एयर पोर्ट के विस्तारीकरण के लिए वन विभाग की 87.0815 हेक्टेयर भूमि का हस्तान्तरण कर दिया जाए। इस कार्य के लिए जौलीग्रान्ट के आस-पास के क्षेत्रों की कुल 96.2182 है भूमि में से 87.0815 है भूमि वन विभाग की भी अधिग्रहण की जानी है।

केन्द्रीय वन-जलवायु-पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुख्यमंत्री पुष्कर की अहम मुलाकात हुई

———————————

उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार/वन विभाग के पक्ष में निर्णय पारित कर चुका है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से काठमाण्डू (नेपाल) के लिए वायुयान सेवा शुरू करने के लिए टेंडर की कार्यवाही पूरी की जा चुकी है.जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का दर्जा देने की कार्यवाही को रफ़्तार देने की बेहद जरुरत है. भूमि अधिग्रहण एवं कब्जे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कर कार्य आरम्भ कर देगा।

वित्त आयोग अध्यक्ष अरविन्द से गहन मंथन करते CM PSD

————————

मुख्यमंत्री ने ‘अधिसूचित अवनत वन भूमि’ में क्षतिपूरक वृक्षारोपण कराने तथा इन सभी प्रयोजन के लिए वन भूमि हस्तान्तरण प्रस्तावों पर अनुमोदन प्रदान करने की मांग भी उठाई। रुद्रप्रयाग के विधानसभा क्षेत्र केदारनाथ के अंतर्गत चोपता (तल्लानागपुर) में राजकीय पॉलीटेक्निक का संचालन स्थाई भवन में कराने के लिए पूर्व में राजस्व ग्राम कुंडा दानकोट में चयनित 2 हेक्टेयर वन भूमि को भी हस्तांतरित करने का भी अनुरोध किया। CM ने 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष से राज्य के आर्थिक मुद्दों और सहयोग के बाबत बातचीत कर अहम बिन्दुओं पर वार्ता की.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलदस्ता भेंट करते CM पुष्कर सिंह धामी –

—————————

PSD ने लोकसभा के अध्यक्ष की कुर्सी पर फिर चुने जाने के लिए ओम बिड़ला को और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री और BJP प्रमुख नड्डा को भी मिल के बधाई दी.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button