
Chetan Gurung
BJP के Star प्रचारक और CM पुष्कर सिंह धामी ने SunDay का दिन पटियाला और लुधियाना में प्रत्याशियों परनीत कौर और रवनीत सिंह बिट्टू के लिए वोट और समर्थन हासिल करने के लिए गुजारा.लगे हाथों Congress और आम आदमी पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि इस बार दोनों को निराश कर पंजाब की अवाम BJP और PM नरेद्र मोदी के साथ खड़ी है.
मुख्यमंत्री ने पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी परनीत के लिए जनसभा में प्रचार करने के दौरान कहा कि 1 जून को होने वाले चुनाव में हर एक वोट भाजपा को जाएगा तो मोदी फिर PM बन के देश की तकदीर और संवारेंगे। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने कहा कि PM के नेतृत्व में गरीब कल्याण पर आधारित अनेकों योजनाएं लागू की जा चुकी हैं। करतारपुर साहिब कॉरिडोर का निर्माण करवाया गया है। जीरकपुर में डेरा बस्सी में भ परनीत कौर के लिए PSD ने लोगों से वोट और समर्थन की दरकार की.
—————–
लुधियाना में प्रबुद्धजन एवं व्यापारियों के साथ संवाद में पुष्कर ने कहा कि उद्योग जगत, व्यापारियों ने भी मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है.वे जानते हैं कि देश की अर्थ व्यवस्था को रक्षा के साथ मजबूत करने की कुव्वत सिर्फ मोदी में है.पंजाब सरकार के काम बस विज्ञापन में हैं. धरातल में कोई काम नहीं हो रहा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA गठबंधन सरकार 140 करोड़ देशवासियों के लिए काम कर रहा है। पिछला दशक भारत को आगे बढ़ने का कालखंड रहा है। विदेश में रहने वाले भारतीय भी आज स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। विश्व में भारत की बात को गंभीरता से सुना जा रहा है।
CM पुष्कर ने कहा कि आज देश में छोटे से छोटा व्यापारी भी डिजीटल System पर काम कर रहा है.पहले विपक्ष डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर भ्रम में डालता था.आज भारत दुनिया का सबसे ज्यादा डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाला देश बन गया है।देश और पंजाब में बुनियादी ढांचों का ऐतिहासिक निर्माण हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग वोट मांगने आएं, तो तब उनसे पूछना चाहिए कि 1984 के दंगों का दोषी कौन था..? मोदी के काल में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की तीन पवित्र प्रतियाँ पूरे सम्मान के साथ अफगानिस्तान से भारत लाई गई। पंजाब में आप पार्टी, कांग्रेस पार्टी और अकाली दल ने भ्रष्टाचार के सिवा कोई काम नहीं किया।