Big Breaking::धामों के हुए CM धामी!!चुनाव की चिंता छोड़ Top अफसरों संग जंगी तैयारी सरीखा मंथन:अफसरों को फरमान:`24 घंटे Alert रहें:लोगों को सुगम-सुरक्षित यात्रा कराएं’
महकमों के अफसर DMs-पुलिस कप्तानों की मदद करेंगे:ऑफलाइन यात्रा पर रोक बरकरार:रजिस्ट्रेशन के बाद ही होंगे दर्शन:लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई

Chetan Gurung
उत्तराखंड में चारों धामों (बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री) के दर्शन के लिए लोग जबर्दस्त दीवानगी के साथ उमड़ रहे.हालात और इंतजामों पर इसका असर पड़ता देख खुद CM पुष्कर सिंह धामी ने लोकसभा चुनाव के High मौसम में भी सभी चुनावी जिम्मेदारियों को फ़िलहाल दरकिनार कर खुद ही यात्रा इंतजामों की निगरानी का स्टेयरिंग थामते हुए आज लगातार दूसरे दिन आला अफसरों संग जंगी तैयारी सरीखा गहरा मंथन किया.उन्होंने हालात का जायजा लिया.अफसरों को 24 घंटे हर पल Alert रहने के लिए चेताया.दर्शनार्थियों को अधिक से अधिक राहत-सुगम व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए और बेहतर विकल्प अपनाने के सख्त फरमान सुनाए.ये भी अल्टीमेटम दिया कि यात्रा इंतजामात पर मामूली सी भी चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उस पर कार्रवाई होगी.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को सचिवालय में यात्रा व्यवस्थाओं पर सम्बंधित DMs से Feedback लिए। बैठक के बाद बड़कोट जाकर यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं का मौके पर जायजा भी लिया। चार धाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को ताकीद की कि वे लगातार यात्रा मार्गों पर अपने विभागों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं पर कड़ी नजर रखें.उच्चाधिकारियों को मौके पर भेजें। यात्रा से जुड़े जिलों के DMs और SPs का पूरा सहयोग हर महकमे के अफसर करेंगे। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई होगी.
मंथन के बाद CM ने निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर यात्रियों को ठहराने की व्यवस्थाएं की गई हैं वहां मूलभूत सुविधाएं (पेयजल, विद्युत, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध) की जरूरी सुविधा जरूर हों.पैदल मार्गों पर पेयजल एवं अन्य सुविधाएं पर्याप्त तौर पर उपलब्ध होनी चाहिए। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा-सुरक्षा के मद्देनजर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए. इन मार्गों की जानकारी प्रचारित की जाए। सचिव (परिवहन) अरविन्द सिंह हयांकी को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के कोई भी वाहन यात्रा मार्ग पर न चलें.ऐसा होता है तो जिम्मेदार परिवहन अधिकारियों पर कार्यवाही तय की जाए।
CM पुष्कर ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन फ़िलहाल रोके रखते हुए सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वालों को ही यात्रा पर भेजने की हिदायत दी। DM (रूद्रप्रयाग) सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ में यात्रा बिना किसी दिक्कत के चल रही.11 हजार हजार लोग दर्शन कर चुके हैं. पैदल मार्ग से 8 हजार यात्री दर्शन के लिए गए हैं। CCTV कैमरों से व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है.यात्रा मार्ग पर पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।
DM (उत्तरकाशी) डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा के बाबत बताया कि आज गंगोत्री धाम में 11 हजार और यमुनोत्री धाम में 10 हजार श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। श्रद्धालुओं को उनके ठहराने-रुकने के स्थानों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। SP (उत्तरकाशी) ने कहा कि कुछ लोग फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले पाए गए हैं. उन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी (चमोली) हिमांशु खुराना ने कहा कि बद्रीनाथ में अगले हफ्ते में छुट्टियों के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि की सम्भावना को देखते हुए Extra बंदोबस्त किए जा रहे हैं.बैठक में प्रमुख सचिव (CMO) RK सुधांशु, सचिव डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, सचिन कुर्वे, गढ़वाल के आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, सचिव SN पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी, DM (देहरादून) सोनिका, SSP (देहरादून) अजय सिंह, वर्चुअल माध्यम से DGP अभिनव कुमार और DM (हरिद्वार) धीराज गर्ब्याल उपस्थित थे।