उत्तराखंडराजनीति

अलविदा कैलाश!!Ex MLA-UFDC प्रमुख ने लम्बी बीमारी के बाद ली आखिरी सांस:CM पुष्कर के लिए ख़ुशी-ख़ुशी छोड़ी थी सीट:भारी व्यस्तता के बावजूद शोक मनाने-श्रद्धांजली अर्पित करने काशीपुर पहुंचे PSD

पार्थिव देह को CM ने दिया कंधा:सुबह दिल्ली में BJP प्रत्याशी बिधूड़ी के Road Show-Nomination में शामिल हुए

Chetan Gurung

लोकसभा चुनाव की बेहिसाब व्यस्तता और जिम्मेदारियों को कुछ घंटों के लिए छोड़ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जरूरत के वक्त दिल से साथ देने वाले वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के निधन पर आज अंतिम विदाई देने काशीपुर पहुंचे और परिवार के लोगों से मिल के गहरा शोक जताया। गहतौड़ी काफी वक्त से गंभीर रूप से बीमार थे.

दिवंगत ex MLA Kailash Gahtori

————————

मुख्यमंत्री ने सुबह दिल्ली में BJP प्रत्याशी के नामांकन-रोड शो में शिरकत की.सरकार की चारधाम यात्रा समेत अन्य कार्यक्रमों में दायित्वों को निभाया.फिर अपने करीबी दोस्त को अलविदा करने काशीपुर पहुंचे।

गहतोड़ी को कुशल राजनीतिज्ञ और विकास की दृष्टि के मामले में समृद्ध करार देते हुए उन्होंने उनकी तारीफ की.उस वक्त वह बेहद भावुक हो उठे.उनकी आँखें छलछला आई थीं.चंपावत के विधायक रहने के दौरान गह्तौड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर के उप चुनाव के लिए ख़ुशी-ख़ुशी अपनी कुर्सी छोड़ के उनके लिए चुनाव में जम के काम किया था.

उनको मुख्यमंत्री के बेहद करीबियों में शुमार किया जाता था। उनके ईलाज में CM और सरकार ने कोई कसर नहीं रहने दी थी.मुख्यमंत्री ने कैलाश को वन विकास निगम के अध्यक्ष की कुर्सी से नवाजा था.CM इन दिनों BJP के सितारा प्रचारक की भूमिका में उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बंगाल, दक्षिण भारत समेत बड़े राज्यों में घनघोर प्रचार कर रहे हैं।

आज भी सुबह  दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी की नामांकन रैली में थे। उनको वहीँ पूर्व विधायक के निधन की दुःखद खबर मिली। एक पल भी गंवाए बिना वह फ़ौरन काशीपुर पहुंचे.गहतोड़ी के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी।

सुबह दिल्ली में पार्टी प्रत्याशी बिधूड़ी के लिए CM पुष्कर सिंह धामी के रोड शो में ऐसा नजारा रहा

——————————————————————–

पुष्कर ने भावुक हो के कहा कि गहतौड़ी न केवल चंपावत बल्कि राज्य के विकास को लेकर गहरी सोच रखते थे. उनको पूरा करने की जिम्मेदारी सभी की है। मुख्यमंत्री ने शवयात्रा के दौरान कंधा भी दिया.पूर्व राज्यपाल और पूर्व CM भगत सिंह कोश्यारी-BJP के उत्तराखंड प्रमुख महेंद्र भट्ट भी अंतिम यात्रा में शरीक हुए.उन्होंने भी कंधा दिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button