उत्तराखंडराष्ट्रीय

Traffic पर CS ने संभाली कमान:फुटपाथ-सड़कों पर अतिक्रमण पर सख्त Action के निर्देश:Shopping Complex-Malls में पार्किंग न होने पर होगी कार्रवाई:आढ़त बाजार जल्द शिफ्ट करने-नए Parking स्थल तलाशने की हिदायतें भी दीं

Chetan Gurung

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राजधानी की बिगड़ती Traffic समस्या, जो संकट बन चुकी है पर खुद कमान संभालते हुए सोमवार को सचिवालय में इस बाबत एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण सहित सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी हिदायतें दीं।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों और उन पर कार्यवाही की भी जानकारी लेते हुए कहा कि देहरादून शहर की यातायात समस्या को दूर करने के लिए तैयार योजना को धरातल पर शीघ्र से शीघ्र उतारा जाए।

CS ने सचिव (लोक निर्माण विभाग) डॉ पंकज पांडे को शहर के 10 चिहनित चौराहों पर सुधार के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करते हुए DPR  तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल एवं SSP अजय सिंह को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा। शहर के भीतर नए पार्किंग स्थल तलाशने के निर्देश भी देते हुए स्कूल खुलने और छुट्टी के समय में थोड़ा परिवर्तन करने के लिए स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों से Meeting करने को कहा।

आनंदबर्द्धन ने MDDA को आढ़त बाजार शिफ्ट करने की कार्यवाही में तेजी लाने-व्यापारियों को प्लॉट आवंटन जल्द करने के निर्देश दिए। वाणिज्यिक परिसरों एंव शॉपिंग मॉल्स के पार्किंग स्थलों का सर्वे करने और पार्किंग का इस्तेमाल न करने वाले वाणिज्यिक परिसर और शॉपिंग मॉल पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि चौड़ी की गई सड़कों के किनारे फिर से वाहन खड़े हो रहे हैं, जिससे हालात पूर्व की भांति हो गए हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जाए। गलत पार्किंग पर भी सख्त Action किया जाए। सचिव नितेश कुमार झा, प्रबन्ध निदेशक (उत्तराखण्ड Roadways) रीना जोशी एवं उत्तरखण्ड मैट्रो रेल कार्पोरेशन के बृजेश कुमार मिश्रा भी बैठक में थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button