
Chetan Gurung
मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने राजधानी की बिगड़ती Traffic समस्या, जो संकट बन चुकी है पर खुद कमान संभालते हुए सोमवार को सचिवालय में इस बाबत एकीकृत महानगर परिवहन प्राधिकरण सहित सम्बन्धित अधिकारियों संग बैठक कर जरूरी हिदायतें दीं।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों से पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों और उन पर कार्यवाही की भी जानकारी लेते हुए कहा कि देहरादून शहर की यातायात समस्या को दूर करने के लिए तैयार योजना को धरातल पर शीघ्र से शीघ्र उतारा जाए।
CS ने सचिव (लोक निर्माण विभाग) डॉ पंकज पांडे को शहर के 10 चिहनित चौराहों पर सुधार के लिए शीघ्र कार्यवाही शुरू करते हुए DPR तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी सविन बंसल एवं SSP अजय सिंह को यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए लगातार अभियान चलाने को कहा। शहर के भीतर नए पार्किंग स्थल तलाशने के निर्देश भी देते हुए स्कूल खुलने और छुट्टी के समय में थोड़ा परिवर्तन करने के लिए स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों से Meeting करने को कहा।
आनंदबर्द्धन ने MDDA को आढ़त बाजार शिफ्ट करने की कार्यवाही में तेजी लाने-व्यापारियों को प्लॉट आवंटन जल्द करने के निर्देश दिए। वाणिज्यिक परिसरों एंव शॉपिंग मॉल्स के पार्किंग स्थलों का सर्वे करने और पार्किंग का इस्तेमाल न करने वाले वाणिज्यिक परिसर और शॉपिंग मॉल पर कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने और यूटिलिटी शिफ्टिंग के लिए भी सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि चौड़ी की गई सड़कों के किनारे फिर से वाहन खड़े हो रहे हैं, जिससे हालात पूर्व की भांति हो गए हैं। इस पर सख्त कार्रवाई की जाए। गलत पार्किंग पर भी सख्त Action किया जाए। सचिव नितेश कुमार झा, प्रबन्ध निदेशक (उत्तराखण्ड Roadways) रीना जोशी एवं उत्तरखण्ड मैट्रो रेल कार्पोरेशन के बृजेश कुमार मिश्रा भी बैठक में थे।