
ChetanGurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा विभाजन और तुष्टिकरण की रही.उसके घोषणा पत्र में ये झलकता है.60 साल के राज में भी उसने हमेशा इसको अपनाया.PM रहने के डॉ मनमोहन सिंह ने सभी किस्म के संसाधनों पर पहला अधिकार एक समुदाय विशेष का बताया था.
उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की विभाजनकारी और वोट बैंक की नीति है.वह सिर्फ अपना विकास और सभी का विनाश की सोचती है.वह भूल गई कि देश आज आगे बढ़ गया है.सबका साथ-सबका विकास ले के चल रहा है.UCC अपना रही है.उसकी बात कर रहा है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का गठबंधन PM नरेंद्र मोदी के साथ हो गया है.लोकसभा चुनाव में मोदी जी के साथ देश खड़ा है.उनकी अगुवाई में BJP फिर विजयश्री हासिल करेगी.मोदी जी फिर PM बनेंगे.प्रधानमंत्री मोदी के राजस्थान में दिए गए भाषण के बाद देश में BJP और INDIA गठबंधन के बीच वाक् युद्ध तेज हो गया है.
मोदी ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि डॉ मनमोहन ने PM रहते भी देश के संसाधनों पर एक धर्म विशेष के लोगों का हक़ पहले होने की बात की थी.इसको निराधार करार देते हुए कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस बयान की शिकायत दर्ज करा दी है.