उत्तराखंडदेशराजनीति

उत्तराखंड के पूर्व CS डॉ SS संधू-ज्ञानेश बने Election Commissioner:पहले भी पूर्व CS उत्पल पर बरसा था बद्री-केदार का आशीष

ChetanGurung

उत्तराखंड के पूर्व Chief Secretary डॉ सुखबीर सिंह संधू को एक अन्य पूर्व IAS अफसर ज्ञानेश के साथ केन्द्रीय चुनाव आयुक्त चुन लिया गया.उनसे पहले एक और पूर्व CS उत्पल कुमार सिंह पर भगवान बद्रीनाथ-बाबा केदारनाथ की कृपा बरस चुकी है.संधू-उत्पल पर PM नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ पुनर्निर्माण प्रोजेक्ट के चलते ही उनके कार्यों से विश्वास जमा था.

Retire होने के बाद उत्पल को लोकसभा में महासचिव बनाया गया है.जो Cabinet Secretary के समकक्ष होता है.उनके बाद अब डॉ सुखबीर पर PM मोदी की नजरें इनायत हुई.देश भर के 212 पूर्व IAS अफसरों में चुने गए सिर्फ 2 में से डॉ सुखबीर को भी चुनाव आयुक्त चुना जाना देवभूमि के लिए भी फख्र का मौका है.डॉ सुखबीर को CM पुष्कर सिंह धामी ने भी पूरा भरोसा करते हुए CS के तौर पर 6 महीने का Extension दिया था.

दिल्ली में आज PM की अध्यक्षता में हुई बैठक में ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर को चुनाव आयुक्त चुना गया तो नेता विरोधी दल और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी एक अन्य मंत्री के साथ मौजूद थे.इस बैठक और चयन समिति के फैसले पर देश भर की नजरें जमी हुई थी.डॉ सुखबीर को शुरू से ही PM के बेहद करीबियों में शुमार किया जाता था.

ये उत्तराखंड के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि उसके दो पूर्व नौकरशाहों उत्पल के बाद डॉ सुखबीर को इतनी बड़ी और सम्मानजनक जिम्मेदारी के लिए चुना गया.डॉ सुखबीर हाल ही में जनवरी (31) को रिटायर हुए थे.वह साल-1988 बैच के पूर्व IAS अफसर हैं.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button