देश के लिए दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से डंका बजाने वाले देवभूमि के खिलाड़ियों पर हॉकी के जादूगर ध्यानचंद दद्दा के नाम पर आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस आयोजन में CM पुष्कर सिंह धामी ईनाम के तौर पर पैसों की बारिश करेंगे.आज हरिद्वार में किशोर-युवाओं ने खूब जोश और उत्साह के साथ जिला खेल कार्यालय की तरफ से आयोजित दौड़ में शिरकत की.उनको ईनाम भी दिए गए.
देहरादून में हर साल की तरह राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगद पुरस्कार बांटे जाएंगे.मुख्यमंत्री पुष्कर Paris Olympic से लौटे खिलाड़ियों समेत अन्य श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे.परेड मैदान के Multi Purpose Hall में आयोजन होगा.प्रदेश के सभी प्रमुख खिलाड़ी इस आयोजन में शिरकत करने राजधानी आ चुके हैं.
हरिद्वार में आयोजित दौड़ की शुरुआत सुबह 8.30 बजे शहीद भगत सिंह चौक से हुई.रानीपुर मोड़ होते हुए देवपुरा स्थित भल्ला इंटर कॉलेज मैदान पर दौड़ ख़त्म हुई.Under-14 और Under-16 वर्ष आयु वर्ग में बालक और बालिकाओं ने खूब उत्साह दिखाते हुए दौड़ लगाईं.175 बालक-80 बालिकाएं इसमें शामिल हुईं.उनको लक्की ड्रा निकाल के पुरस्कार प्रदान किए गए.
विजेताओं को ADM PL शाह-जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग-प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गोनियाल और समाज सेवी विशाल गर्ग ने पुरस्कार बांटे.आज ही वंदना कटारिया स्टेडियम में 21 साल से कम उम्र की बालिकाओं और पुरुष Open वर्ग की हॉकी प्रतियोगिता के साथ ही 30 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुषों की बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन रोशनाबाद इंडोर हॉल में और बालक-बालिकाओं की कुश्ती प्रतियोगिता भगवानपुर में आयोजित की गई.
ताइक्वांडो प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.उप क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार,शिखा बिष्ट-दीपक जोशी-प्रजापति कुकरेती-रविन्द्र यादव-सौरभ पटवाल-मनोज कुमार और अभिषेक ने आयोजन में योगदान दिया.