
Chetan Gurung
सियासत को आमतौर पर खराब समझा जाता है लेकिन Graphic Era विवि में राष्ट्रवाद 2.O Youth Parliament में वित्त और संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने Politics में पढ़े-लिखे युवाओं की दरकार जताते हुए उनको इसमें आने की दावत दी। YP Event में साक्षी शर्मा ने सभी को पीछे छोड़ते हुए अव्वल स्थान पाया।
राष्ट्रवाद 2.O National Youth Parliament and Model United के समापन सत्र में प्रेमचंद ने कहा कि युवा संसद सरीखे कार्यक्रम लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं। देश की संसद व्यवस्था के संबंध में युवाओं को जागरूक करते हैं। इस किस्म के कार्यक्रमों में भाग लेने से लोकतंत्र की समझ व तर्क -वितर्क करने की क्षमता बढ़ती है। अपनी बात मजबूती से तार्किक ढंग से रखने का भी ज्ञान होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने के आह्वान पर उन्होंने कहा कि राजनीति को बेहतर बनाने के लिए यह जरूरी है। युवाओं को राजनीति में भी अपना भविष्य तलाशने की जरूरत है। SC अधिवक्ता आर्यन देव उनियाल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह खुद को खुशी मिलने वाले कार्य करें। स्कूल ऑफ लॉ के विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक गोयल ने राष्ट्रवाद 2.O पर प्रकाश डाला।
Event में तमाम विश्व विद्यालयों के Students ने शिरकत की। सर्वश्रेष्ठ सांसद का पहला स्थान साक्षी शर्मा ने जीता। दूसरे स्थान पर निशा शर्मा व तीसरे स्थान पर दिव्यांशु पुरी ने कब्जा जमाया। ऑल इंडिया पॉलिटिकल पार्टीज मीट में पहला स्थान प्रणव सिंह, दूसरा स्थान शुभम कुमार, तीसरा स्थान अधिवेश प्रसाद ने हासिल किया।ऑल इंडिया स्टेक होल्डर्स मीट में पहला स्थान आयुष रंजन, दूसरा स्थान गुरलीन कौर ,तीसरा स्थान, आकाश राज ने हासिल किया।
यूनाइटेड नेशंस जनरल असेंबली में लक्षित टंडन ने पहला, अंजलि राणा ने दूसरा, विधि गौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरनेशनल प्रेस में बेस्ट मीडिया डेलीगेट में पहला स्थान शामू ने हासिल किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की यूथ पार्लियामेण्ट सोसायटी ने स्कूल ऑफ लॉं, स्कूल ऑफ कामर्स, मैनेजमेण्ट और कम्प्यूटिंग के सहयोग से किया।
कार्यक्रम में ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा, ग्राफ़िक एरा के निदेशक अवस्थापना डॉ. सुभाष गुप्ता,डा. मान्या गुप्ता, हर्षित सिंह जादौन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीषा मलकानी , हिमांशु बिष्ट और जानवी कुकरेती ने किया।
 
					


