Chetan Gurung
DM सविन बंसल ने CM पुष्कर सिंह धामी की हिदायत पर आज राजधानी की कई घनी बस्तियों-Colonies में अवैध तौर पर लगाए गए High Frequency Mobile Towers पर एक झटके में Seal ठोंक डाला। ऐसे दर्जनों Towers के खिलाफ Action लिए गए, जो बिना नक्शे-अनुमति के स्थापित कर दिए गए थे। Mobile Network Companies में प्रशासन के कठोर Action से खलबली का आलम है।
जिला प्रशासन के दस्ते ने तहसील विकासनगर अन्तर्गत ग्राम बहादुरपुर (सेलाकुई) राजा वाला रोड तथा वार्ड-5 रामबाग हरबर्टपुर में मानकों की अनदेखी कर घनी आबादी में लगाए गए मोबाईल टावर को सील कर दिया। DM ने चेतावनी दी कि बिना अनुमति के यदि टावर-खूटा कील भी लगाई तो सील की कार्यवाही में कोई रहम नहीं किया जाएगा।
सविन के मुताबिक कई Mobile Tower घनी आबादी वाली बस्तियों और कॉलोनी में नियम विरुद्ध लगाए जा रहे हैं। उनको लगातार सील किया जा रहा है। जिले में नियम विरूद्ध कार्यों का ‘‘विध्वंस’’ चलता रहेगा। मुख्यमंत्री ने राज्य भर में ऐसे Mobile Towers पर Action लेने के निर्देश दिए हैं, जो नियमों के विरुद्ध और लोगों की सेहत के लिए घातक साबित हो सकते हैं।
देहरादून में उनके इस आदेश पर ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई को अंजाम दे के Mobile Companies में खलबली मचाई हुई है। DM के मुताबिक जिन Tower को हटाया या सील किया जा रहा है, उनके खिलाफ लोग भी शिकायत कर रहे थे कि क्षेत्र में बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं, क्षेत्रवासियों में उनके मौजूद रहने से रेडिएशन फैलने का गंभीर खतरा बना हुआ है।