
Chetan Gurung
Chief Secretary आनंदबर्द्धन ने आज UPCL Board of Directors की 124वीं बैठक में विद्युत उत्पादन (Production), पारेषण (Transmission) और वितरण (Distribution) परियोजनाओं को तय वक्त पर पूरा करने और उपभोक्ताओं को विश्वसनीय ढंग से किफायती बिजली उपलब्ध कराने के लिए सभी कार्यों का बेहतर तरीके से करने की हिदायत दी। उन्होंने Projects में तकनीकी पहलुओं को बेहतर ढंग से समझने-उस पर कार्य करने के लिए Board में एक Member (Technical) भी नियुक्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बैठक में UERC (उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग) के Tarif Order को पेश करने और कंपनियों के बढ़े हुए Authorization Capital की सूचना शासन को देने के लिए निर्देश दिए। सितंबर-2025 तक ERP (enterprise resource plan, उद्यम संसाधन योजना) को पूरी तरीके से स्थिर करने पर बल दिया। सोलर विद्युत से आच्छादित सीमांत गांवों को Grid Based बिजली देने की जरूरत जताई।
AB ने वोल्टेज की गुणवत्ता में सुधार के लिए पूरे प्रदेश में ट्रांसफार्मर में 76 हजार से अधिक कैपेसिटर बैंक लगाने के प्रस्ताव को निदेशक मंडल ने अनुमोदन दिया। 100 MW की BESS (बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम) लगाने की सहमति भी हुई। मुख्य सचिव ने प्रोजेक्ट Budget के मुताबिक पैसा सस्ती ब्याज दरों पर लेने की जरूरत जताई। वित्तीय संस्थानों से प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों का आकलन करने के पश्चात ही निर्णय लेने के लिए कहा।
बैठक में Report दी गई कि Uttarakhand Power Corporation के राजस्व में पिछले 3 वर्षों से लगातार इजाफा हुआ है। विद्युत उपभोक्ता रैंकिंग में सुधार हुआ है। AT & C (एग्रीगेट टेक्निकल एंड कमर्शियल लॉसेज) में 3 वर्षों में कमी आई है। बैठक में प्रमुख सचिव (ऊर्जा) R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव (वित्त) दिलीप जावलकर, स्वतंत्र निदेशक मंडल से BP पांडेय व पराग गुप्ता, MD (UPCL) अनिल कुमार, MD (पिटकुल) PC ध्यानी व MD (UJVNL) संदीप सिंहल उपस्थित थे।