उत्तराखंडदेशपर्यटनराष्ट्रीय

Clean and Green काँवड़ यात्रा का संदेश दें-CM पुष्कर:आला अफसरों के साथ समीक्षा में App बनाने के निर्देश:11-23 July तक है यात्रा

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा-2025 की तैयारियों पर समीक्षा के दौरान Clean and Green यात्रा का संदेश देने और सेवा App बनाने के निर्देश दिए। कांवड़ियों की सुविधा और पर्याप्त Parking के बंदोबस्त करने की भी हिदायत दी। यात्रा 11 से 23 जुलाई तक होगी। CM ने स्वच्छ हरिद्वार के लिए खुद झाड़ू ले के सफाई की और इस दौरान स्वच्छता कर्मियों और बच्चों से बात की।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांवड़ सेवा एप बना के कांवड़ियों की सभी Details उसमें उपलब्ध कराई जाए। इस से कांवड़ यात्रा पहले से अधिक सुगम और सुरक्षित हो सकेगी। गुरूवार को मेला नियन्त्रण भवन हरिद्वार में पुष्कर ने कहा कि ऐसे राज्य जहां से अधिकांश कावड़िए आते हैं,से समन्वय, Real Time Data Sharing और सुरक्षात्मक दृष्टि से सभी आवश्यक Inputs साझा किए जाएं। कांवड़ यात्रा आगामी कुंभ मेले का ट्रायल होगा। ये भी देखे कि यात्रा मार्ग पर किसी भी तरह का अतिक्रमण न हो। सभी प्रकार के अतिक्रमणों को हटा दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने यात्रा मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों में सुरक्षा ,मानकों का अनुपालन कराने के साथ ही फूड लाइसेंस और रेट लिस्ट और स्वामियों के नाम अनिवार्य रूप से चस्पा किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष हमने स्वच्छ और हरित कांवड़ यात्रा का संदेश देना है। हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश और आस पास के क्षेत्रों में हर 1-2 किलोमीटर पर मोबाइल टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण के लिए विशेष गाड़ियों की तैनाती की जाए।

उन्होंने कहा कि कावड़ियों की सुविधा के लिए रैन बसेरों, टेंट सिटी, आश्रय स्थलों का निर्माण किया जाए। पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था हो। यात्रा से संबंधित अफवाह सोशल मीडिया में फैलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्यवाही की जाए। CCTV-ड्रोन से नियमित निगरानी होनी चाहिए।  कांवड़ रूट का GIS मैपिंग आधारित ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए। AI आधारित ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करें।

CM ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए SDRF-NDRF की तैनाती हो। संपूर्ण हरिद्वार में खोया-पाया केन्द्रों की संख्या बढ़ाएँ। जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि इस वर्ष कावड़ मेला 11 से 23 जुलाई तक आयोजित होगा। मेले को कुल 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में बांटा गया है। श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों की सहूलियत अनुसार यातायात व्यवस्था की गई हैं। चार धाम श्रद्धालु, स्थानीय लोगों एवं कावड़ यात्रियों के लिए अलग-अलग यातायात व्यवस्थाएं लागू की गई है।

बैठक में राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, प्रदीप बत्रा, आदेश चौहान, ममता राकेश, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जेसल, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, DGP दीपम सेठ, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश झा, पंकज पांडेय, विनोद कुमार सुमन, विनय शंकर पांडे, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद,शिवालिक नगर के पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, दर्जा राज्यमंत्री ओम प्रकाश जमदग्नि, BJP जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button