
Chetan Gurung
काठगोदाम-अल्मोड़ा Route पर नैनीताल में स्थित दुनिया भर में श्रद्धा का केंद्र बन के उभरे कैंची धाम मेले में उमड़ती श्रद्धालुओं की भीड़ और संभावित रेले के मद्देनजर आज CM पुष्कर सिंह धामी ने अफसरों को बैठक में निर्देश दिए कि Traffic Control के लिए Best Management को अपना के लोगों की दिक्कतों का न्यूनतम किया जाए।
मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने आवास पर बैठक के दौरान कैंची धाम मेले की अहमियत और श्रद्धालुओं-पर्यटकों-Local लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि तात्कालिक उपायों से मेले के वर्तमान संचालन को बेहतर बनाया जाए। मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के जरिये स्थाई एवं सुदृढ़ प्रबंधन प्रणाली विकसित की जाए।
PSD ने सेनेटोरियम से भवाली पेट्रोल पंप के आगे तक लगभग 3 किलोमीटर मार्ग पर हो रहे Road Cutting कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण करने के निर्देश भी दिए. जिलाधिकारी (नैनीताल) वंदना सिंह ने बताया कि कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिवर्ष तेजी से बढ़ रही है। एक साल में लगभग 24 लाख श्रद्धालुओं ने कैंची धाम में दर्शन किए। पूर्व वर्षों में यह संख्या औसतन 8 लाख के आसपास रही थी। इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में और अधिक वृद्धि की संभावना है।
DM ने बताया कि कैंची धाम की धारण क्षमता कम है। मेले के दौरान क्षमता से अधिक कई गुना श्रद्धालु आते है। इस वर्ष 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण के लिए व्यवस्थित प्लान तैयार किया गया है। भविष्य में कैंची धाम आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण व्यवस्था लागू करने एवं अधिकतम सीमा निर्धारित करने की जरूरत है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव RK सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, विनय शंकर पांडेय, अपर पुलिस महानिदेशक AP अंशुमन, वर्चुअल माध्यम से IG (कुमाऊं) रिद्धिम अग्रवाल, SSP (नैनीताल) प्रह्लाद मीना उपस्थित थे।