अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशमनोरंजनयूथराष्ट्रीयशिक्षास्पोर्ट्स

वसुधेव कुटुंबकम!Africa Day Celebration in Graphic Era:Students ने पेश की अफ्रीकी संस्कृति-एकता की झलक:Football-Basketball Tournaments आयोजित:Food Stalls भी आकर्षण का केंद्र बने

Chetan Gurung

देश-दुनिया के युवाओं को उच्च-तकनीके-चिकित्सा शिक्षा दे रहे Graphic Era University में `Africa Day’ celebration के दौरान विवि के Students ने अफ्रीकी एकता और संस्कृति की शानदार झलकी पेश की।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के KP नौटियाल ऑडिटोरियम में आयोजित Program में एक से एक रंगारंग प्रस्तुतियों ने दिल जीता और जम के मनोरंजन भी किया। इओसकी शुरुआत अफ्रीकी यूनियन के राष्ट्रगान से हुई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राकेश कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं से कहा कि Graphic Era सभी संस्कृतियों का सम्मान करता है।

उन्होंने कहा कि विवि वसुधेव कुटुंबकम में यकीन करता है। विश्व भर के छात्र-छात्राओं को एक परिवार के रूप में देखता है। समारोह में अफ्रीकी छात्र-छात्राओं ने पारंपरिक अफ्रीकी गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों का शानदार प्रदर्शन किया।

रंग-बिरंगी पोषकों में सजे ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और हिल यूनिवर्सिटी के अफ्रीकी छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने देशों की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत अंदाज में प्रस्तुत किया। उन्होंने पारंपरिक व्यंजन और हस्तशिल्प के सामान के स्टॉल्स भी लगाए। लोगों को अफ्रीकी संस्कृति की विविधता और समृद्धता से रूबरू कराया।

विवि में फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट्स का भी आयोजन किया गया।
Girls Football Torunament कार्लीनिया लोलिया की टीम Champion बनी। उसने जोसेफिन नेडिफा की टीम को पराजित किया। Girls Basketball Tournament में विनी की टीम ने पहला स्थान पाया। नेडिफा की टीम दूसरे स्थान पर रही। Boys Basketball Tournament में टीम वुल्फ ने पहला और टीम थंडर ने दूसरा स्थान हासिल किया।

Africa Day समारोह का आयोजन Graphic Era के Office of International Affairs ने किया।  कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के Pro-VC प्रो. संतोष एस. सराफ, डीन (इंटरनेशनल अफेयर्स)  डॉ.DR गंगोडकर, शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button