
Chetan Gurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रदेश के सभी स्कूलों की Buildings के Safety Audit कराने के निर्देश दिए। जर्जर एवं असुरक्षित स्कूल भवनों में बच्चों को कतई न बिठाने के भी सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जहां भी स्कूल भवन मरम्मत योग्य हो, वहां शीघ्र मरम्मत कराया जाए। जहां पुनर्निर्माण की आवश्यकता हो, वहां उसकी कार्य योजना बनाकर तत्परता से क्रियान्वयन किया जाए। प्रदेश के सभी पुलों का भी सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश दिए। जिन पुलों की स्थिति खराब हो रही है, उनका आवश्यकतानुसार मरम्मत और पुनर्निर्माण का कार्य प्राथमिकता पर करने के लिए कहा। पुलों की स्थिति पर नियमित निगरानी रखने पर भी बल दिया। त्रियुगीनारायण और राज्य के अन्य स्थल जो Wedding Destinations के तौर पर विकसित किए जा रहे, उनके कार्यों में गति लाने के लिए कहा।
PSD ने इस बाबत अन्य राज्यों की Wedding Destination Policy की Study कर आकर्षक Policy बनाने के लिए निर्देश दिए। राज्य में 2 Spiritual Economic Zone विकसित करने के कार्यों को भी तेजी देने के लिए कहा। बैठक में प्रमुख सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते, IG करण सिंह नगन्याल, अपर सचिव बंशीधर तिवारी बैठक में मौजूद थे।