अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षा

Golden Opportunity:Graphic Era के Students को रूस में 2 सेमेस्टर की पढ़ाई का मौका:दोनों देशों की डिग्री मिलेगी

www.Chetangurungg.in
उच्च शिक्षा में तेजी से स्थापित हो रहे उत्तराखंड Graphic Era विवि के MBA Students अपने 2 सेमेस्टर की पढ़ाई रूस में करने का मौका पा सकते हैं। विवि में विशेषज्ञों ने इण्टरनेशनल बिजनेस ट्रेंड्स के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में रूस में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार रूझान विषय पर आयोजित कार्यशाला में मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ इण्टरनेशनल रिलेशंस के प्रोफेसर व्लादिमीर शापोवालोव ने Students को रूस में बढ़ते कारोबारों के अवसरों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रूस में व्यापार करने से वैश्विक व्यापार करने का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही रूसी बाजार में भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ेगी। छात्र-छात्राओं को बेहतर उद्यमी बनने के लिए नए कौशल सीखते रहने होगा।ग्राफिक एरा ने MSII International Relations के साथ मिलकर डूअल डिग्री प्रोग्राम शुरू किया है।

ग्राफिक एरा के छात्र वहां से भी दो सेमेस्टर की पढ़ाई कर सकेंगे। इस प्रोग्राम के तहत उन्हें दोनों विश्वविद्यालयों की डिग्री मिलेगी। कार्यशाला का आयोजन स्कूल ऑफ मैनेजमेण्ट स्टडीज और ऑफिस ऑफ इण्टरनेशनल अफेयर्स ने किया। कार्यशाला में डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डा.DR गंगोडकर व मैनेजमेण्ट विभाग के HoD डा. नवनीत रावत, डा. सचिन घई मौजूद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button