National Games तैयारियों में CMO की Direct Entry! प्रमुख सचिव सुधांशु ने PM मोदी Visit-Opening Ceremony-सुरक्षा पर जारी किए फरमान:तैयारियों को वक्त पर पूरा करने की सख्त हिदायत
DMs-नोडल अफसरों से ली Report:NG Publicity पर भी Focus की हिदायत:CM पुष्कर की हर हाल में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल करने की कोशिश

Chetan Gurung
Uttarakhand में पहली बार हो रहे National Games की तैयारियों और Opening Ceremony में PM नरेंद्र मोदी के आगमन में Chief Minister Office (CMO) की Direct Entry हो गई। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु ने शासन और CMO के सहयोगी अफसरों के साथ DMs और राष्ट्रीय खेलों के नोडल अफसरों से तैयारियों और प्रचार संग सुरक्षा को ले के तगड़ी बैठक करते हुए तमाम जरूरी हिदायतें दीं। NG की मेजबानी इस लिए भी बेहद अहम है कि जिस UP से कट के उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ, वह भी आज तक इस आयोजन की मेजबानी को तरसा हुआ है।
CM Pushkar Singh Dhami: during the launching ceremony of mascot-torch and kit in Dehradun
————————–
Principal Secretary RK Sudhanshu
——————–
आधिकारिक उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को है। प्रधानमंत्री इसको अंजाम देंगे। कुछ मुक़ाबले 26 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। कुछ खेलों की तैयारियों को अभी पूरा होना है। CM पुष्कर का सख्त आदेश है कि सारी तैयारियां 2-3 दिनों के भीतर हर हाल में खत्म हो जाए। अवस्थापना सुविधाएं एकदम चाक चौबन्द हों। इसके लिए उन्होंने अपने दो आला अफसरों सुधांशु और CMO के सचिव शैलेश बगौली को भी मोर्चे पर झोंका हुआ है। इससे कोई भी मुख्तलिफ़ किस्म की राय नहीं रख रहा कि NG सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री के दम-सोच और हौसले के बूते इतनी कम तैयारी अवधि मिलने के बावजूद मुमकिन हो पा रहा है।
PSD का खुद IoA में जा के अध्यक्ष PT Usha संग मिल के हाथों हाथ तारीखों का आदेश निकाल लाना सुर्खियों और चर्चाओं में बना हुआ है। खेल और युवा कल्याण के अफसरों के साथ अब तक मुख्यमंत्री के निर्देश पर RKS-शैलेश और अन्य CMO Officers पर्दे के पीछे से अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे थे। वक्त कम और कुछ काम बचा देख के मुख्यमंत्री के फरमान पर दोनों आज सामने आ गए। उन्होंने विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा और Director (Sports) प्रशांत आर्य के साथ उन सभी जिलों के DMs और नोडल अफसरों की बैठक Virtually ली, जहां NG मुक़ाबले होने हैं।
सुधांशु ने VC में DMs को खास तौर पर सौंदर्यीकरण-सुरक्षा और तैयारियों को वक्त पर गुणवत्ता सहित पूरा कराने की ज़िम्मेदारी सौंपी। 14 फरवरी तक होने वाले National Games की खासियत ये होगी कि पहली बार सभी खेल पक्के और खूबसूरत Sports Complex-MPH में होंगे। अधिकांश नए और आधुनिक सुविधाओं से सज्जित हैं। गुजरात और गोवा के National Games के मुक़ाबले उत्तराखंड के राष्ट्रीय खेल अभी से ऐतिहासिक होने की दिशा में हैं। पुष्कर सरकार इन खेलों को सफलतम और ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर और उनकी अगुवाई में खेल मंत्री रेखा आर्य लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे हैं।
Federations में आपसी विवादों के चलते IoA को Golf और ताईक्वानडो को मुकाबलों की List से हटाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। Golf के लिए FRIMA Course तकरीबन तैयार और Final था। टाईक्वानडो के लिए Indoor Hall बेहतरीन सुविधाओं के साथ तैयार खड़े थे। सुधांशु ने आज अन्य सभी खेलों की तैयारियों और आयोजन स्थल-उस शहर के सौंदर्यीकरण पर भी संबन्धित DMs को निर्देश दिए। NG मुक़ाबले सबसे अधिक देहरादून में होंगे।
हरिद्वार-टिहरी-रुद्रपुर-चकरपुर (उधम सिंह नगर)-हल्द्वानी (नैनीताल)-टनकपुर (चंपावत)-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में भी NG के Events होने हैं। हरिद्वार में कबड्डी-Wrestling-Hockey के मुक़ाबले होने हैं। तीनों के Stadium और MPH काफी पहले तैयार हैं।