
Chetan Gurung
उत्तराखंड में होने वाले 38वें National Games की फड़कती धुन BSNL मोबाइल Connection पर Call करने पर सुनाई दे सकती है। National Games Secretariat इस बाबत BSNL को चिट्ठी भेज रहा। खेलों के व्यापक प्रचार के लिए FM Radio से ले के कूड़े की गाड़ियों का भी सहारा लिया जा सकता है।
National Games गाने `आन-बान-शान ले, शौर्य का प्रमाण ले’ की जोशीली धुन हर मोबाइल की Ring और Coller Tune बने, इसके लिए पुष्कर सरकार पूरी कोशिश कर रही। Special Principal Secretary अमित सिन्हा के मुताबिक इससे खेलों का प्रचार व्यापक तौर पर होगा। ये भी कोशिश चल रही कि कूड़ा उठाने घर-घर जाने वाली नगर निगम की गाड़ियों में भी ये गाना बजे। FM Radio में भी इसका प्रचार हो।
उन्होंने कहा कि BSNL से प्रचार के बाबत मौखिक बातचीत हो चुकी है। अब आधिकारिक पत्र भेजा जा रहा। निगम से भी आधिकारिक पत्र का इंतजार किया जाएगा। इस महीने की 28 तारीख से शुरू होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उदघाटन के लिए PM नरेंद्र मोदी को न्यौता दिया जा रहा है। NG गाने और धुन का का लोकार्पण 15 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया था।
प्रचार की दृष्टि से एंथम के सिर्फ 30 सेकेंड के हिस्से का इस्तेमाल किया जाएगा। National Games की तैयारी बहुत कम वक्त मिलने के बावजूद रात-दिन काम चला के तकरीबन पूरा होने लगा है। CM पुष्कर की कोशिशों से पहली बार होने जा रहे खेलों को ले के सरकार ने खुद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बड़े नौकरशाहों और उत्तरांचल ओलिम्पिक संघ के ओहदेदारों की समिति बनाई है।