
Chetan Gurung
Wedding Destination की दुनिया में उत्तराखण्ड को हब के तौर पर विकसित किया जाएगा।इसके लिए CM पुष्कर सिंह धामी ने Policy बनाने के आदेश देते हुए Tourism Department को 4 हफ्ते का वक्त दिया। पंतनगर और देहरादून एयरपोर्ट पर विमानों की Night landing कराने के लिए कसरत तेज करने और 2 नए शहरों को बसाने-विकसित करने की कार्ययोजना को धरातल पर लाने के लिए तेजी के भी निर्देश दिए गए।
ये भी आदेश मुख्यमंत्री ने दिए कि गंगा और शारदा कॉरिडोर डेवलपमेंट और डाकपत्थर में बनने वाले नॉलेज सिटी के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जाएं। जून-2026 तक सभी परियोजनाओं पर विधिवत कार्य प्रारंभ किए जाएँ। बुधवार को सचिवालय में उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (UIIDB) की तीसरी बैठक के दौरान ये निर्देश मुख्यमंत्री की तरफ से अफसरों को दिए गए। उन्होंने विरासत के साथ विकास के मॉडल पर कार्य करने पर ज़ोर दिया।
CM ने कहा कि योजनाएँ बनाते समय राज्य की आगामी 25 साल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखें। साल-2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए राज्य में भी अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य किए जाएँ। उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड के तहत सभी परियोजनाओं से संबधित क्षेत्रों के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य हों। जनप्रतिनिधियों और स्टेक होल्डरों के सुझावों को शामिल करें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश को Wedding Destination के तौर पर स्थापित करने के लिए अनेक स्थलों का चयन कर वहां अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर ध्यान देने की जरूरत जताई। Wedding Planners-Hotel Groups से सहयोग लेकर इसके प्रचार-प्रसार पर ध्यान देने को जरूरी करार दिया। पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के विकास पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक में मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक मदन कौशिक, रेनू बिष्ट, उपाध्यक्ष (अवस्थापना अनुश्रवण परिषद) विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव RK सुधांशु, सचिव R मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, विनय शंकर पाण्डेय, डॉ. R राजेश कुमार, उपाध्यक्ष (MDDA) बंशीधर तिवारी, DM (Dehradun) सविन बंसल, जिलाधिकारी (पौड़ी) डॉ. आशीष चौहान, जिलाधिकारी (हरिद्वार) कर्मेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।