EFC में अहम निर्माण प्रस्तावों को CS राधा का सशर्त Go Ahead:देहरादून की पेयजल योजना से जुड़े Budget को मंजूरी:सरकारी भवनों के निर्माण में Green Building-पारंपरिक वास्तु शैली का ख्याल रखना अनिवार्य
भराड़ीसैण में पत्रकारों के भवन के लिए Budget प्रस्ताव को हरी झंडी:निर्माण कार्यों का रास्ता हुआ साफ

Chetan Gurung
व्यय-वित्त समिति (EFC) में पेश निर्माण कार्यों से मुताल्लिक अहम प्रस्तावों को आज Chief Secretary राधा रतूड़ी ने इस हिदायत के साथ मंजूरी दी कि कार्यों को Time Limit का ख्याल रखते हुए उच्च गुणवत्ता के साथ अंजाम देने की शर्त भी होगी। देहरादून की पेयजल योजनाओं से जुड़े प्रस्तावों और चमोली के भराड़ीसैन में पत्रकारों के लिए भवन के बजट प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई।
उन्होंने राजकीय भवनों के निर्माण में उत्तराखण्ड की पारम्परिक वास्तुशैली व Green Building मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए। बैठक में राज्य के मेडिकल College में 200 Cr के करीब (19989.32 लाख) का बजट Infrastructure बेहतर करने के लिए मंजूर किया गया। तकरीबन 30 Cr (29893 लाख) रूपये नैनीताल में स्थित बलियानाला के उपचारात्मक कार्यों के पुनरीक्षित आगणन को दिए।
1956.85 लाख (लगभग 20 Cr) रुपये उत्तरकाशी के नौगांव में यमुनोत्री धाम मंदिर एवं जानकीचट्टी में राम मंदिर से अखोरी पुल तक यमुना नदी के दोनों तरफ बाढ़ सुरक्षा कार्यों के लिए मंजूर किए। 20 Cr (2031.56 लाख) रूपये चमोली के भराड़ीसैंण में अवस्थापना निर्माण सम्बन्धित कार्यों के तहत Women Hostel एवं पत्रकारों के लिए भवन निर्माण कार्य के लिए अनुमोदित किए गए। अन्य निर्माण कार्यों के लिए भी प्रस्तावों को EFC Approval दे दिया गया। देहरादून की कई पेयजल योजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई।
1256.47 लाख रूपये के SASCI Program के तहत देहरादून के पटेलनगर (पूर्वी) वितरण प्रणाली योजना, 2169.96 लाख रूपये के इन्दिरानगर सीमाद्वार वितरण प्रणाली पेयजल योजना का संशोधित प्राक्कलन, 1458.76 लाख रूपये के SASCI कार्यक्रम के तहत जनपद देहरादून की संस्कृति लोक कॉलोनी पेयजल योजना, 2037.29 लाख रूपये की पित्थूवाला शाखा के तहत कमला पैलेस एवं GMS रोड क्षेत्र में नलकूप निर्माण, राईजिंग मेन, वितरण प्रणाली निर्माण कार्यों के प्रस्तावों पर अनुमोदन इनमें शामिल रहे।
बैठक में सचिव शैलेश बगौली, डा0 रंजीत कुमार सिन्हा, पंकज कुमार पांडेय, डा0 R राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन सहित वित्त, पेयजल, शिक्षा, सिंचाई, नियोजन विभागों के अपर सचिव मौजूद रहे।