Big News::National Games:CM पुष्कर ने संभाली कमान:मंत्री रेखा-CS-DGP को संग बैठा सचिवों-DMs को भी बनाया जिम्मेदार:Green Theme होगा:बोले,`NG के आयोजन से खेल भूमि के तौर पर भी स्थापित होगा उत्तराखंड:28 January से 14 February-25 तक होंगे Games
GTCC प्रमुख सुनयना ने कहा,`Sports Infrastructure World Class:सरकार की कोशिशों को सराहा

Chetan Gurung
पहली बार National Games की मेजबानी कर रहे उत्तराखंड में खेलों की तैयारियों को युद्धस्तर पर अंजाम देने के लिए खुद CM पुष्कर सिंह धामी ने आज कमान संभालते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य-CS राधा रतूड़ी और DGP दीपम सेठ समेत तमाम महकमों के सचिवों को साथ बैठा के आज तक की Progress का जायजा लेने के साथ ही आयोजन स्थल से जुड़े सभी DMs को सीधे जवाबदेह और जिम्मेदार बनाया। उन्होंने कहा की ये खेल उत्तराखंड को देवभूमि के साथ ही खेल भूमि के तौर पर भी स्थापित करेंगे। इनके आयोजन और इससे जुड़ी तैयारियों का वह खुद भी नियमित रूप से जायजा लेंगे। GTCC प्रमुख सुनयना ने राज्य के Infrastructure को शानदार करार देते हुए मुख्यमंत्री की प्रेरणादायी और Positive भूमिका की तारीफ की।
उत्तराखण्ड में 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी सभी किस्म की तैयारियों को अभी तक खेल मंत्री रेखा आर्य लगातार परवान चढ़ा रही थीं। आज 50 दिन पहले CM पुष्कर ने भी आयोजन को ऐतिहासिक और बेहद सफल बनाने के लिए कमान संभाल ली। उन्होंने राजीव गांधी Cricket Stadium में बनाए गए NG Secretariat में बैठक के दौरान CS राधा रतूड़ी और DGP दीपम सेठ को भी साथ बैठा के ACS आनंदबर्द्धन-प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु और L फ़ैनई समेत सभी सचिवों को साफ हिदायत दी कि वे अपने हिस्से की जिम्मेदारियों को तेजी से अंजाम दें।
उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों से जुड़े जिलों के DMs अपने यहाँ तैयारियों के बाबत जिम्मेदार और जवाबदेह होंगे। खेलों का आयोजन देहरादून-ऋषिकेश (देहरादून)-हरिद्वार-टिहरी-चमोली-उत्तरकाशी-पौड़ी-रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)-हल्द्वानी (नैनीताल) टनकपुर (चंपावत)-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ में किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने साफ फरमान सुनाया कि तैयारियों को बेहतर व्यवस्थाओं के साथ पूरा किया जाए। राष्ट्रीय खेल के आयोजन से प्रदेश की खेल संस्कृति और विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि खिलाड़ियों के लिए सभी सुविधाएं उच्च गुणवत्ता वाली और सुगम हों। हर महकमे से इसके लिए एक नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, खान-पान, परिवहन और आयोजन स्थल तक पहुंचने की सभी सुविधाओं का प्रबंधन और निगरानी की समुचित व्यवस्था की जाए। भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाओं की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाए। खेल मंत्री और स्वयं भी समय-समय पर तैयारियों की समीक्षा करेंगें। व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।
PSD ने निर्देश दिए कि खेल उपकरण खरीदते समय उनकी गुणवत्ता और मानकों का पूरा ध्यान रखा जाए। आयोजन स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जाए। खेलों के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति का सामना करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाए। सुरक्षा के मद्देनजर CCTV कैमरों और Security पुख्ता हों। आयोजन स्थलों पर पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा जाए। प्लास्टिक के उपयोग को सीमित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। NG का आयोजन Green Themes पर होगा। आयोजन स्थलों पर पेयजल एवं शौचालय की उचित व्यवस्था के साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी विभाग पूरे समन्वय से कार्य करें। फायर सेफ्टी ऑडिट के भी निर्देश दिए।
भारतीय ओलंपिक संघ (IoA) के GTCC (Games Technical Conduct Committee) की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखण्ड में तैयारियां बेहतर ढंग से हो रही हैं। अवस्थापना सुविधाओं का तेजी से विकास हो रहा है। कमेटी के सदस्य दिग्विजय सिंह ने भी बुनियादी सुविधाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से पहले हर स्टेडियम का ट्रायल करने के लिए Federation के जरिये National Level प्रतियोगिताएं आयोजित करेंगे तो कमी-बेशी मालूम चल सकेगी।
बैठक में गोवा की खेल सचिव और खेल निदेशक ने भी अपने यहाँ पिछले साल हुए राष्ट्रीय खेलों के अनुभवों को साझा किया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने तीरंदाजों से मुलाक़ात की। खुद भी प्रत्यंचा खींची। बैठक में खेल मंत्री रेखा आर्या के साथ ही IoA के पूर्व SG राजीव मेहता-UoA के अध्यक्ष महेश नेगी-SG डॉ DK सिंह-CEO चेतन गुरुंग-विधायक उमेश शर्मा काऊ, सचिव R मीनाक्षी सुंदरम-शैलेश बगौली-दिलीप जावलकर-सचिन कुरवे-डॉ रंजीत सिन्हा-डॉ पंकज पांडे-बृजेश संत-डॉ R राजेश कुमार-हरी सेमवाल-ADG और खुफिया प्रमुख अजय प्रकाश अंशुमन-विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, Udham Singh Nagar के DM नितिन भदौरिया-Director (खेल) प्रशांत आर्य,IGP नीलेश आनंद भरणे और महकमों के HoDs के साथ ही Virtual माध्यम से DMs भी शामिल हुए।