Chetan Gurung
चालबाजी-फर्जीवाड़ा कर उत्तराखंड में जमीन खरीद मौज मार रहे बाहरियों पर CM पुष्कर सिंह धामी के फरमान पर तंत्र का डंडा पड़ना शुरू हो गया.आज Chief Secretary राधा रतूड़ी ने सभी DMs को साफ़ हिदायत दी कि ऐसे लोगों के खिलाफ ZALR Act (Section-166/167) में कठोर कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया जाए.
CM पुष्कर सिंह धामी भूमि कानून पर बेहद सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं
—————————–
उत्तराखंड में बाहरियों की जबरदस्त घुसपैठ और यहाँ के लोगों से औने-पौने दाम पर जमीन खरीद के मौज-ऐश कर रहे बाहरी लोगों के खिलाफ लोगों के भीषण रोष को देखते हुए CM पुष्कर ने Land Act को सख्त कर लागू कर दिया है.इससे माफिया और उनकी राह चल रहे छुटभैय्ये Property Dealers में खलबली का आलम है.पुष्कर इस मामले में कोई ढील बर्दाश्त करने को राजी नहीं हैं.वह खुद लगातार इस मामले पर नजर रख रहे हैं.
CS ने आज सचिवालय में भू-कानून के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ Video Conference में साफ तौर पर निर्देश दिए कि प्रावधानों के विपरीत भूमि की खरीद-फरोख्त अथवा भूमि खरीद सम्बंधी अनुमति के किसी भी प्रकार के उल्लंघन पर Z.A. L. R. Act में मुकदमा दर्ज करने में कतई देरी न करें |
मुख्य सचिव राधा ने निर्देश दिए कि विशेष प्रयोजन के लिए जमीन खरीद की सरकारी मंजूरी हासिल करने के बाद भूमि का इस्तेमाल किसी और कार्य में किया जा रहा है तो जिलाधिकारी इसके लिए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें| राज्य के 11 Districts से भूमि कानून संबंधी रिपोर्ट सरकार को मिल गई है.
CS RR ने हरिद्वार तथा नैनीताल से भी 24 घंटे के भीतर (मंगलवार) तक रिपोर्ट तलब की है| बैठक में प्रमुख सचिव (CM) RK सुधांशु, सचिव चंद्रेश यादव,अपर सचिव आनंद श्रीवास्तव,ललित मोहन रयाल सहित सभी जिलों के जिलाधिकारी भी VC के मार्फ़त मौजूद रहे |