अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

बाबा केदार के जयकारों के साथ कपाट बंद:तमाम आपदाओं के बावजूद श्रद्धालुओं ने आने का बनाया Record:पुरोहितों ने CM पुष्कर का जताया आभार:मुख्यमंत्री ने सफल यात्रा के लिए सभी का धन्यवाद किया

ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में होगी अब 6 महीने तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना

Chetan Gurung

भाई दूज पर आज केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान संग जयघोषों के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए। सेना के बैंड की भक्तिमय धुनों के बीच बाबा की पंचमुखी विग्रह मूर्ति शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए डोली में प्रस्थान कर गई। अब अगले छह माह बाबा के दर्शन नए डेरे ओंकारेश्वर मंदिर में ही होंगे। CM पुष्कर सिंह धामी ने सफल यात्रा के लिए सभी का और स्थानीय कारोबारियों व तीर्थ-पुरोहितों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.

CM पुष्कर सिंह धामी ने सफल केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सभी का आभार और धन्यवाद् किया.

—————————-

रविवार भोर काल में बाबा केदारनाथ मंदिर खुलने के बाद 4 बजे से कपाट बंद करने की  समाधि पूजन प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य पुजारी भीम शंकर लिंग ने भगवान केदारनाथ के स्यंभू ज्योर्तिलिंग को श्रृंगार रूप से समाधि रूप दिया। ज्योर्तिलिंग को  बाघांबर, भृंगराज फूल,भस्म, स्थानीय शुष्क फूलों-पत्तों से ढंक दिया गया। भकुंट भैरव नाथ के आह्वान संग गर्भगृह तथा मुख्य द्वार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बंद किया गया। पूरब द्वार को भी सीलबंद किया गया।

कपाट बंद होने के अवसर पर मंदिर को विशेष रूप से फूलों से सजाया गया था। सैकड़ों तीर्थयात्री  कपाट बंद होने के गवाह बने. इस दौरान सेना के भक्तिमय धुनों के साथ जय श्री केदार तथा ऊं नम् शिवाय के उदघोष से केदारनाथ गूंज उठा। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली तीर्थयात्रियों के साथ सेना के बैंड बाजों के साथ पैदल प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान हुई।

————

CM पुष्कर ने सफल व सुगम यात्रा के लिए-पुरोहितों ने बेहतर सञ्चालन के लिए CM का जताया आभार–

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम यात्रा को सफल एवं सुगम बनाने के लिए तीर्थ पुरोहित समाज, मंदिर समिति, व्यापार मंडलों, जनप्रतिनिधियों, घोड़ा-खच्चर संचालकों, टैक्सी यूनियन समेत यात्रा से जुड़े सभी लोगों एवं संस्थानों का धन्यवाद दिया। जिले के सभी अधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन,NDRF SDRF, यात्रा मैनेजमेंट फोर्स, आपदा प्रबंधन, जल एवं विद्युत निगम, सफाई कर्मचारियों और मीडिया का भी आभार जताया.

तीर्थ पुरोहितों-कारोबारियों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि विषम परिस्थिति के बावजूद यात्रा सरकार की कोशिशों और इंतजामों के चलते बेहद सुखद एवं सुगम रही.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button