उत्तराखंडदेशराजनीतिराष्ट्रीय

PM मोदी की राह CM पुष्कर!कपाट बंद होने-By-Election से पहले केदार बाबा के दर पर-किए दर्शन-पूजा-अर्चना:लोगों को आश्वस्त किया,`आपके लिए मैं हूँ न’

Chetan Gurung

PM नरेंद्र मोदी की राह अपनाते हुए CM पुष्कर सिंह धामी भी केदारनाथ Assembly उप चुनाव और सर्दियों के लिए कपाट बंद होने से पहले बाबा के दर पर दंडवत हुए.दर्शन के बाद पूजा-अर्चना की.Local लोगों से मिल के कहा,`आपके लिए मैं सदा उपलब्ध हूँ’.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने बाबा केदार से प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करने के साथ ही उपस्थित साधु-संतों, श्रद्धालुओं एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात की। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक केदारनाथ धाम के कपाट शनिवार को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं।

पुष्कर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार केदारनाथ धाम के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। धाम में तीव्र गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं. क्षेत्र की आर्थिकी को नई दिशा मिल रही है.स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है। तीर्थयात्रियों की संख्या में प्रतिवर्ष वृद्धि हो रही है। आपदा के दौरान समय रहते सभी यात्रियों का सकुशल रेस्क्यू पूरा किया गया।

मोदी और पुष्कर का केदारनाथ से विशेष लगाव जग जाहिर है। मोदी बाबा केदार के दर्शन के लिए केदारनाथ आते रहते हैं.धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं. CM पुष्कर भी कह चुके हैं कि जब तक केदारनाथ को विधायक नहीं मिल जाता तब तक वह स्वयं विधायक के रूप में केदारनाथ की सेवा करेंगे।

उन्होंने कहा कि उसके बाद भी वह बाबा के सेवकों के लिए 24 घंटे और हर दिन-हर पल उपलब्ध हैं.मोदी हर आड़े और बड़ी चुनौती के वक्त बाबा केदार की शरण में आना पसंद करते हैं.पुष्कर भी हर अहमतरीन मौकों से पहले बाबा का आशीर्वाद लेने से नहीं चूकते हैं.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button