उत्तराखंडदेशराजनीति

देवभूमि Silver Jubilee पर्व के तौर पर साल भर मनेगा-CM पुष्कर:लोगों संग प्रवासी उत्तराखंडियों को भी जोड़ा जाएगा

6 नवंबर को दिल्ली में उत्तराखंड भवन के लोकार्पण-7 नवंबर को देहरादून में उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन से रजतगाथा का भव्य आगाज:6-12 नवंबर तक रंगारंग आयोजन

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने इस साल राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को देवभूमि रजतोत्सव के रूप में मनाने की हिदायत दी।  उन्होंने अपने आवास पर अफसरों की बैठक में कार्यक्रमों की रूपरेखा को हरी झंडी दी। पर्व साल भर आयोजित किया जाएगा.

6 नवंबर को दिल्ली में उत्तराखंड भवन के लोकार्पण, 7 नवंबर को देहरादून में आयोजित होने वाले उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन, 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस तथा 12 नवंबर तक देवभूमि रजतोत्सव:उत्तराखंड रजतगाथा से संबंधित  कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किए जाएंगे।  उत्तराखंड के लोग, यहां की मिट्टी से प्रेम करने वाले प्रवासियों और उत्तराखंड के विकास में प्रत्यक्ष – परोक्ष भागीदार बनने की चाहत रखने वाले युवा, महिला,  किसान, कारीगर, पर्यावरणविदों, राज्य आंदोलनकारियों को रजतोत्सव में सक्रिय भागीदार बनाया जाएगा।

PSD ने कहा कि उत्तराखंड हर एक क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है. इसीलिए 6 नवंबर से 12 नवंबर तक अलग-अलग दिवसों पर समाज के विभिन्न पक्षों को आमंत्रित किया जाए.उत्तराखंड की विकासगाथा में सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है.सरकार के लिए सभी के विचारों का व्यापक महत्व है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल,स्वस्थ प्रतिस्पर्धात्मक क्विज प्रतियोगिता तथा महिला, किसान, वेंडर,स्वच्छकार, युवा, प्रवासियों सभी के लिए विशेष सम्मेलन,शिविर व कैंप इत्यादि आयोजित किए जाएं. देवभूमि रजतोत्सव: उत्तराखंड रजतगाथा का 9 नवंबर 2024 को देहरादून  में मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. एक वर्ष तक चलने वाले इस पर्व का 2025 में कुमाऊं मंडल में समापन किया जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव शैलेश बगौली, दीपेंद्र चौधरी व विनोद कुमार सुमन,आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक (सूचना) बंशीधर तिवारी उपस्थित  थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button