Chetan Gurung
ओलिम्पियन और Graphic Era विवि MBA Student अंकिता ध्यानी ने साथियों के साथ मिल के एशियन क्रॉस कंट्री चैम्पियशिप में भारत के लिए Gold Medal जीत दिखाया.उसकी इस लाजवाब इस कामयाबी पर देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में खुशी का आलम नजर आया.Hongkong में आयोजित प्रतियोगिता में एशिया के शीर्ष एथलीटों ने शिरकत की.
अंकिता ने पेरिस ओलिम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था. पेरिस में वह पांच हजार मीटर दौड़ में मुकाबले पर उतरी थी.हांगकांग में अंकिता ने अपनी टीम के खिलाड़ियों सीमा, संजीवनी जाधव और सोनिया के साथ 10 किलोमीटर की Cross कंट्री रेस का Gold शानदार प्रदर्शन के दम पर जीता.
अंकिता की टीम की इस शानदार कामयाबी पर उनके विवि के Students और शिक्षकों-स्टाफ में खूब खुशियाँ मनाई गई.जीत की खुशी में विश्वविद्यालय परिसर में मिठाइयां बांटी गई। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने अंकिता को उसकी बेहतरीन प्रदर्शन पर बधाई देते हुए कहा कि उसने अपनी टीम के साथ Graphic Era विवि समूह और उत्तराखंड का नाम भी रोशन किया.
डॉ घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा के 5 छात्र-छात्राओं ने पेरिस ओलम्पिक में विभिन्न स्पर्धाओं में देश का प्रतिनिधित्व करके एक इतिहास रचा है। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि ग्राफिक एरा बेहतरीन प्लेसमेंट, दुनिया को बड़ी बड़ी नई खोजों का उपहार देने और उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ ही खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में भी अग्रणी है।