
www.chetangurungg.in
Graphic Era Hill University के 8228 Students को कल Governor गुरमीत सिंह के हाथों Convocation Ceremony में डिग्री प्रदान की जाएंगी. समारोह में 79 छात्र-छात्राओं का चयन Gold Medal के लिए किया गया है.
आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में Board of Management की बैठक VC डा. संजय जसोला की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एकेडमिक काउंसिल के फैसलों पर मोहर लगाई गई.दीक्षान्त समारोह की तैयारियों को अन्तिम रूप दिया गया।
Ceremony दोपहर 12 बजे से ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के Ground पर शुरू होगा। उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (Ret) गुरमीत सिंह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। राज्य के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
समारोह में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल व हल्द्वानी कैम्पस के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसमें वर्ष 2023 व 2024 में उत्तीर्ण 8228 Students को उपाधि दी जाएगी। 79 को Gold Medal,75 को Silver Medal और 75 छात्र-छात्राओं को Bronze Medal दिए जाएंगे.Engineering-Management और अन्य विषयों में Research Work के लिए 17 को PhD Award होगी.
बैठक में BoM के सदस्य रजिस्ट्रार डा. DK जोशी, निदेशक (Infra) डा. सुभाष गुप्ता, स्कूल ऑफ़ मैनेजमेण्ट के HoD डा. विशाल सागर, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैम्पस के निदेशक कर्नल (Ret) अनिल नायर और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी प्रो. मनीष बिष्ट मौजूद रहे।