उत्तराखंडदेशयूथराजनीतिराष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

सदा खुश रहें अगर दिल को स्वस्थ रखना है:Graphic Era का Walk For Heart:सैकड़ों ने शिरकत की

www.chetangurungg.in

Experts का दावा है कि अगर दिल को स्वस्थ रखना है तो सदा खुश रहें.इस सन्देश के साथ आज Graphic Era समूह के आयोजन Walk for Heart में सैकड़ों लोगों ने जोशो-खरोश से दिल की सलामती का पैगाम लेकर शिरकत की।

इस `वॉकथोन’ में ह्रदय रोग विशेषज्ञों के साथ ही डॉक्टर, प्रोफेसर और ग्राफिक एरा के पदाधिकारी व शिक्षक शामिल हुए। विश्व ह्रदय दिवस पर आज सुबह परेड मैदान से वॉक फोर हार्ट का आयोजन किया गया। वाकोथन में शामिल लोग एस्ले हॉल, राजपुर रोड, यूकेलिप्टिस रोड और सर्वे चौक होते हुए परेड ग्राउंड लौटे। इस दौरान लोगों को दिल के स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया गया।

ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के निदेशक डॉ अखिलेश पांडे ने कहा कि हृदय के अच्छे स्वास्थ्य के लिए अपने रोजमर्रा के जीवन में खुश रहना और पैदल चलना बहुत जरुरी है! हंसते-मुस्कराते रहकर तमाम तनावों से बचा जा सकता है। आप खुश रहते हैं, तो ह्रदय भी खुश रहता है।

ह्रदय रोग विभाग के HoD डॉ राज प्रताप सिंह ने कहा कि स्वस्थ ह्रदय के लिए योग एवँ शारीरिक गतिविधियां अत्यन्त आवश्यक हैं! ग्राफिक एरा हॉस्पिटल  के मेडिकल डाइरेक्टर डॉ पुनीत त्यागी ने धूम्रपान निषेध पर विशेष जोर देते हुए स्वस्थ हृदय एवं फेफड़ों के लिए धूम्रपान से बचने को अत्यंत आवश्यक बताया।

वॉक फोर हार्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर  प्रोफेसर डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर  डॉ संजय जसोला , ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ अमित वर्मा, डॉ गिरीश गुप्ता, डॉ अनुपम अग्रवाल, कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ हिमांशु राणा, डॉ पुलकित, डॉ SP सिंह, DGM ( ऑपरेशन्स) नेहा गुप्ता के साथ अन्य अधिकारी और कार्मिक शामिल हुए।

करीब तीन किलोमीटर के इस वॉकथोन में सिविल डिफेंस के स्वयंसेवी और अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने भी प्रतिभाग किया। विशेष जुम्बा-वार्मअप सेशन भी किया गया। सभी प्रतिभागियों को वॉक फॉर हार्ट के थीम वाली टी शर्ट्स एवं प्रमाण पत्र भी दिए गए !

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button