Chetan Gurung
भ्रष्टाचार के खात्मे और अंकुश के लिए लाए गए App-1064 ने भ्रष्टाचारियों में खौफ का माहौल कायम कर दिया है.20 साल में सिर्फ 220 ट्रैप हुए थे और 232 Arrest हुए थे.मौजूदा सरकार में 57 Trap में 68 को भ्रष्टाचार के मामले में सलाखों के पीछे पहुँचाया जा चुका है.
CM Pushkar Singh Dhami-strict and successful Drive against corruption
——————-
पुष्कर सरकार के दौरान भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और उनमें कभी भी रंगे हाथों पकड़े जाने का आतंक ‘भ्रष्टाचारमुक्त एप-1064’ की लांचिंग के बाद तेजी से छाया है। एप पर अब तक करीब 973 विजिलेंस और नॉन विजिलेंस की शिकायतों दर्ज हुई हैं। इनमें से भ्रष्टाचार से जुड़ी 38 शिकायतों पर विजिलेंस जांच चल रही है। Non Vigilance से जुड़ी शिकायतें सम्बन्धित विभागों को भेजी गई हैं।
पुष्कर सरकार में एक पहलू भ्रष्टाचारियों को ले के खास तौर पर उभरा है.भ्रष्टाचार में अगर कोई फंसता है तो फिर वह बड़ा चेहरा हो या छोटा,उसको फिर जेल ही नसीब हुई है। इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर का सन्देश कठोर और साफ़ है.कोई अगर-मगर नहीं है.IAS-IFS और तमाम ताकतवर शख्सियतों को इस सरकार ने जेल भेजने में कोई हिचक नहीं दिखाई है.
विजिलेंस की कार्रवाईयों में 13 से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। PSD ने अपने दूसरे कार्यकाल में भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की ठानी. 1064 App सतर्कता महकमे के साथ ही हर आम व्यक्ति को भी भ्रष्टाचार के लिए आगे आने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए प्रेरित कर रहा है.
8 महीने में 23 ट्रैप केस में 30 रिश्वतखोर जेल भेजे जा चुके हैं.साल-2022 में सतर्कता महकमे ने 14 ट्रैप और 15 गिरफ्तारी की थी। साल-2023 में 18 ट्रैप कर 20 भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा गया। 2024 में ये अभियान और तेज हो गया है.रोजाना विजिलेंस महकमा ताबड़तोड़ Action में जुटा है।
CM पुष्कर ने कहा,`सरकार Zero Tolerance की नीति पर सख्त कार्रवाई के साथ आगे बढ़ रही है.भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई के दौरान उसके कद को भुला दिया जा रहा है.उनकी जगह सिर्फ जेल है.इसके लिए विजिलेंस को पहले से ज्यादा संसाधन युक्त कर दिया गया है.सतर्कता महकमे के कार्यों की निगरानी और समीक्षा कर रहा हूँ’.
प्रतियोगी परीक्षाओं में नक़ल रोकने के लिए दुनिया-देश का सबसे सख्त और खौफजदा करने वाला कानून ला के पुष्कर सरकार ने संसाधन विहीन लेकिन प्रतिभा और मेहनत से भरे युवाओं के सरकारी नौकरियों में आने के सपने को साकार कर दिखाया है.ये दावा किया जा रहा है कि हर भर्ती और नियुक्तियां आयोगों के जरिये एकदम साफ़-सुथरे ढंग से बिना किसी घूसखोरी के हो रही.