राष्ट्रीयशिक्षास्वास्थ्य

Graphic Era के 25 शिक्षक दुनिया के 2 फ़ीसदी की List में: वैज्ञानिकों में ठूंस-ठूंस के भरे गए जोश-जज्बे:रानीपोखरी में मुफ्त Health Camp लगाया

Chetan Gurung
Graphic Era deemed to be University और इसके Sister Concern Graphic Era Hill University के 25 शिक्षकों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दुनिया के शीर्ष 2 फ़ीसदी Scientists की List में खुद को शुमार करने में सफलता पाई.

यह सूची स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (USA) और एल्जेवियर डेटा रिपोजिटरी ने जारी की है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी हर साल दुनिया के हजारों वैज्ञानिकों के शोध कार्यों, प्रभावों और विशिष्ठ्ता के आधार पर सूची तैयार करता है। विभिन्न वैज्ञानिकों के स्कोपस साईटेशंस डेटा का विश्लेषण करके शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों को इस सूची में जगह दी जाती है।

इस वर्ष ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) नरपिंदर सिंह, प्रो. (डॉ.) मोहम्मद वाजिद, प्रो. (डॉ.) मंजूर सौदागर इलाही एम, डॉ. मनु शर्मा, प्रो. (डॉ.) मांगे राम, प्रो. (डॉ.) अरूणिमा नायक, प्रो. (डॉ.) मनोज दिवाकर, प्रो. (डॉ.) देश बंधु सिंह, डॉ. संजय तनेजा, प्रो. (डॉ.) अनीता पांडे, प्रो. (डॉ.) राकेश चंदमल शर्मा, प्रो. (डॉ.) सचिन शर्मा ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून कैंपस के डॉ. पारुल चैधरी व डॉ. भगवती प्रसाद जोशी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल कैंपस के डॉ. सौरभ गंगोला समेत 25 शिक्षकों को भी इस सूची में शामिल किया गया है।
ग्राफिक एरा के वैज्ञानिकों को उनके जीवनभर और पिछले एक वर्ष के प्रकाशित शोध कार्यों, साईटेशंस और अपने क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने के लिए सूची में स्थान दिया गया है।

 

रानी पोखरी में Health कैंप:विशेषज्ञों की मुफ्त सेवाएं दी

—————–

ग्राफिक एरा अस्पताल के चिकित्सकों ने रानी पोखरी में  शिविर लगाकर ग्रामीणों को अपनी मुफ्त सेवाएं दी। शिविर में 200 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया गया।

ग्राफिक एरा अस्पताल ने वरिष्ठ नागरिक संगठन और लायंस क्लब के सहयोग से लम्बरदार फार्म में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में ग्राफिक एरा अस्पताल‌ के  जनरल फिजीशियन डॉ. अक्षय व डॉ. आर्यन, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. रौनक सक्सेना, दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पारुल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आसिफ और नेत्र जांच तकनीशियन सूरज ने मरीजों का परीक्षण किया.शिविर में मरीजों को निशुल्क दवाएं दी गई। 20 से अधिक मरीजों को उपचार के लिए चुना गया। इन मरीजों का ईलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button