उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीय

जम्मू में Congress-PDP-NC नेताओं पर बरसे CM PSD:कहा,आतंकवाद का किया पोषण:BJP प्रत्याशी के लिए खून-पसीना किया एक

Chetan Gurung

CM पुष्कर सिंह धामी ने आज भी जम्मू के बसोहली में BJP प्रत्याशी दर्शन सिंह के लिए वोट जुटाने के अभियान में खून-पसीना एक करने के साथ ही Congress-PDP-NC पर जम कर हमले बोलते हुए कहा कि तीनों ने आतंकवाद और राष्ट्रविरोधियों का खूब पोषण-संरक्षण किया.

उनके घोषणा पत्र को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने भी समर्थन दे के साबित किया कि तीनों किस कदर राष्ट्र विरोध की भावना रखते हैं.गुरुवार को बसंतपुर (बसोहली) में जनसभा में कहा कि बसोहली भी उनकी देवभूमि उत्तराखंड की तरह देवों के वास के लिए विख्यात है.

PSD ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बना के जम्मू में सुख शांति और समृद्धि लाई जा सकेगी.प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विश्व शक्ति के रूप में आगे बढ़ा है।  हर बड़ी घटना में आज विश्व को भारत के रुख का इंतजार रहता है।

उन्होंने मोदी शासन में गुजरे 10 वर्षो में स्वास्थ्य, सड़क, रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, आधुनिकता के क्षेत्र में देश की तेजी से हुई प्रगति का जिक्र भी किया.उन्होने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में धारा- 370 को समाप्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया गया है। धारा-370 समाप्त होने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग कांग्रेस, पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस की सच्चाई जान चुके हैं। तीनों को जड़ से उखाड़ कर फेंकने के लिए लोगों ने कमर कस लिया है. कांग्रेस उस पार्टी से गठबंधन करती है जो जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान से वार्ता करने की बात कहती है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री भी नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के घोषणा पत्र का समर्थन कर रहे हैं।

CM ने कहा कि जो पाकिस्तान हमें पहले आंख दिखाता था मोदी के PM बनने के बाद वह खामोश है। आज सेना को गोली का जवाब गोलों से देने के आदेश हैं।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button