शहरों के सबसे बड़े संकट Traffic Management पर सख्त हुई सरकार:Secretary (Home) शैलेश ने कसे महकमे:व्यवस्था सुधार में शहरों की मदद के लिए यातायात निदेशालय को हिदायत:होटल-रेस्तरां-मॉल पर अपनी Parking के ही इस्तेमाल न करने पर कार्रवाई
Red Light violation detection को जल्द Active किया जाएगा:ठेली वालों के लिए जगह Fix की जाए
Chetan Gurung
हर शहर के सबसे बड़े संकट के तौर पर उभरे Traffic अव्यवस्था पर आज Secretary (Home) ने पुलिस-परिवहन विभाग सहित अन्य सम्बन्धित एजेन्सियों संग न सिर्फ मंथन किया बल्कि इस संकट को दूर करने के लिए जदल Short-Long Term योजना तैयार करने की हिदायत दी.
उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग आपसी सामंजस्य से व्यापक कार्ययोजना तैयार कर इस समस्या को दूर करने में जुट जाएं.यातायात निदेशालय भी देहरादून सहित सभी जनपदों में यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए कार्य करे। आधुनिक तकनीकों के इस्तेमाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में कार्य कर रहे अन्य संस्थानों और एजेंसियों के कार्यों का भी अध्ययन कर उनको अपनी योजनाओं में शामिल करें।
गृह सचिव ने निर्देश दिए कि अधिक यातायात समस्या वाले स्थानों पर नई पार्किंग बनाएं और नए सड़क मार्गों के निर्माण-पक्कीकरण पर फोकस रखा जाए। वाणिज्यिक संस्थानों, मॉल, रेस्टोरेंट पर अपनी पार्किंग को प्रयोग में लाने के कार्रवाई का दबाव बढ़ाया जाए।शहर में रेहड़ी ठेली लगाने वालों के लिए मोबाईल वेंडिंग जॉन निर्धारित करें.
शैलेश ने कहा कि रेड लाईट वायोलेशन डिटेक्शन (लालबत्ती उल्लंघन पहचान प्रणाली) को दुरुस्त करें। चौराहों पर ऑटोमेटेड रेड लाईट सिग्नल्स को बढ़ाया जाए। अधिकतर समय ऑटोमेटेड मोड को चालू रखा जाए.स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के साथ लगातार सामंजस्य रखें.
विशेष सचिव (गृह) रिद्धिम अग्रवाल, IGP एवं निदेशक (यातायात) अरूण मोहन जोशी, अपर सचिव (गृह) निवेदिता कुकरेती, जिलाधिकारी सविन बंसल एवं SSP अजय सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।