ChetanGurung
CM पुष्कर सिंह धामी ने आज 39 IAS समेत 47 नौकरशाहों को हिला के आंधी-जलजला सा ला दिया.6 DM हटे तो कईयों को उनकी Dream Posting का स्वाद मिला.सविन बंसल देहरादून और कर्मेंद्र सिंह हरिद्वार के DM बनाए गए.मलाईदार कुर्सी समझी जाने वाली MD (Siidcul) के MD की कुर्सी पर प्रतीक जैन को लाया गया.
Savin Bansal (new DM-Dehradun)
——-
मुख्यमंत्री ने कईयों की कुर्सी बुरी तरह हिला दी तो कईयों को और मजबूत कर दिया.इस तबादले का इंतजार बेसब्री से नौकरशाह और मंत्री के साथ ही राजनेता-Media के लोग कर रहे थे.थोड़ी फुर्सत मिलते ही सरकार के मुखिया ने इसको अंजाम दे दिया.कई फैसले चौंकाने वाले रहे.लम्बे समय से Cold Store में पड़े कई अफसरों को बढ़िया जिम्मेदारी का तोहफा मिला.साफ़ छवि-प्रतिष्ठा वाले सविन बंसल को आखिर राजधानी का DM बनने का सम्मान मिल गया.
प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु से राजस्व हटा.एक और प्रमुख सचिव लालरिन रैना फैनई से भी दो महकमे हट गए.सचिव R मीनाक्षी सुन्दरम और शैलेश बगौली से भी महकमे हटे.फैनई छोड़ तीनों CMO के अफसर भी हैं.रविनाथ रमन को आयुष और उच्च शिक्षा अतिरिक्त दिया गया.कुमायूं के आयुक्त दीपक रावत को CMO में सचिव का भी जिम्मा दे दिया.
देहरादून की DM सोनिका और हरिद्वार के DM धिराज गर्ब्याल को हटा के 3-3 महकमों का जिम्मा सौंपा गया.प्रशांत आर्य की जगह आबकारी आयुक्त की कुर्सी पर सचिव हरी सेमवाल की वापसी भी हैरान करने वाली रही.प्रशांत को GMVN का MD बना दिया गया.विनीत तोमर को अल्मोड़ा के DM से हटा के KMVN का MD बनाया गया.DG (शिक्षा) बंशीधर से हटा दिया गया.
देहरादून की CDO झरना कमठान को अब DG (स्कूली शिक्षा) बनाया गया.CDO स्तर पर तो फेरबदल की सुनामी आई.7 CDO बदले गए.अभिनव शाह को देहरादून का CDO बनाया गया.पहली बार DM बनने का सुख पाने वालों में आलोक पांडे (अल्मोड़ा) और विनोद गिरी गोस्वामी (पिथौरागढ़),आशीष भटगईं (बागेश्वर) और संदीप तिवारी (चमोली) भी शामिल रहे.अपर सचिव (सचिवालय सेवा) गरिमा रौन्कली को खेल महकमा भी दे दिया गया.