
ChetanGurung
IAS अफसरों में फेरबदल की आंधी लाने के बाद 24 घंटे से भी कम समय में CM पुष्कर सिंह धामी ने IPS Cadre में भी 15 अफसरों को तबादले की मथनी में मथ डाला.DGP अभिनव कुमार को सीधे कानून-व्यवस्था महकमा भी सौंप दिया गया.ADGP अजय प्रकाश अंशुमन फिर से Intelligence Chief की कुर्सी पर बिठा दिए गए.5 जिलों के पुलिस कप्तान हटा दिए गए.मणिकांत मिश्र को उधम सिंह नगर की पुलिस सल्तनत सौंप दी गई.
मुख्यमंत्री ने अभिनव को ही DGP के साथ कानून-व्यवस्था भी सीधे सौंप के सन्देश दिया कि वह इस क्षेत्र को ले के किस कदर गंभीर और संवेदनशील हैं.अंशुमन को ख़ुफ़िया महकमे का Expert समझा जाता है.सालों तक वह R and AW (रॉ) में अहम भूमिका निभा चुके हैं.IGP नीरू गर्ग को Fire Service से मुक्त कर PAC-ATC भेज दिया.
IGP मुख़्तार मोहसिन को उनकी जगह लाया गया.IGP अरुण मोहन जोशी को Traffic का Director और 4 धाम यात्रा की जिम्मेदारी दे दी गई है.UDN में सवा दो साल रहे मंजुनाथ TC को ख़ुफ़िया महकमे में SP बनाया गया है.टिहरी के SSP नवनीत सिंह को STF में भेज दिया.UDN में मंजुनाथ की जगह भेजे गए मणिकांत SDRF में थे.
आयुष अग्रवाल को टिहरी-अमित श्रीवास्तव-1 को उत्तरकाशी-अक्षय प्रहलाद कांडे को रुद्रप्रयाग और चंद्रशेखर R घाडके को बागेश्वर की कप्तानी सौंपी गई. श्वेता चौबे को IRB-2 में विशाखा अशोक भदाने को SP (Cirme-women crime) और अर्पण यदुवंशी को SDRF Commandant बनाया गया.