Chetan Gurung
कानून-व्यवस्था पर अंगुली टेढ़ी कर पुलिस को सीधा करने में जुटे CM पुष्कर सिंह धामी आज पुलिस मुख्यालय धमक गए और बारीकी से पुलिस की कार्य शैली-व्यवस्थाओं का मुआयना किया.उन्होंने DGP अभिनव कुमार से कहा कि थानों को सुदृढ़ करें और जिन अफसरों ने जिन थानों से नौकरी शुरू की, उनका स्थल निरीक्षण करते रहें.
पुलिस मुख्यालय पर फ़ाइल को बारीकी से पढ़ते CM पुष्कर सिंह धामी
————
CM को रिपोर्ट दिखाते ADGP V मुरुगेशन
PHQ में आला अफसरों संग मुख्यमंत्री ने अपराधों-कानून और व्यवस्था पर समीक्षा भी की
———————-
हरिद्वार में Jewellers Shop पर दिन दहाड़े बीच बाजार डकैती के बाद मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की लगातार समीक्षा कर रहे.शासन स्तर पर हुई बैठक में उन्होंने आला अफसरों को भी VC के जरिये जुड़े कुछ कप्तानों के साथ जम के डांट किस्म की फटकार लगाई.
वह सुबह PHQ पहुंचे तो पहले ही भनक लग चुकी होने के चलते छोटे-बड़े अफसर मुस्तैद थे.उन्होंने पुलिस मुख्यालय से संचालित महिला सुरक्षा हेल्पलाईन और अन्य पुलिस गतिविधियों की DGP और अन्य अफसरों से जानकारी ली। अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए। अराजक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें। महिला अपराधों पर अतिरिक्त तेजी से Action लें.जरूरतमंद को पुलिस की सहायता तत्काल मिलनी चाहिए।
PSD ने डेमोग्रेफी चेंज, धर्मान्तरण, लव जिहाद पर वक्त गंवाए बगैर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन पुलिस अभियान चलाने,आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े लोगों पर नियमित निगरानी रखने और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जिन थानों से नौकरी की शुरूआत की, उन थानों का स्थलीय निरीक्षण करते रहने की हिदायत दी.संबंधित थानों को सुदृढ़ बनाने के लिए भी कहा।
CM ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, प्रदेश में आने-जाने वालों पर निगरानी रखने, अपराधों को कम करने के लिए लगातार कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। महिला अपराधों को रोकने के लिए और उन्हें जल्द न्याय दिलाने के लिए वरिष्ठ महिला IPS अधिकारियों को जिम्मेदारी देने,अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने, सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान, इंटेलीजेंस व्यवस्था को और मजबूत बनाने, रात्रि पेट्रोलिंग की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए.
उन्होंने कहा कि उन इलाकों में गश्त बढ़ा दी जाए जहाँ,अपराध बढ़े हैं. पुलिस को नियमित प्रशिक्षण दिया जाए। साइबर अपराध एवं तकनीक आधारित अन्य प्रशिक्षण समय-समय पर पुलिस कर्मियों को दिए जाते रहने चाहिए।
DGP के साथ ही ADGP (Law and Order) अजय प्रकाश अंशुमन से भी मुख्यमंत्री ने काफी जानकारी मांगी.उनके मुआयने के दौरान ADGP अमित कुमार सिन्हा, वी. मुरूगेशन, IGP विम्मी सचदेवा, नीलेश आनंद भरणे, KS नगन्याल, अपर सचिव (गृह) निवेदिता कुकरेती, DIG सेंथिल अबुदई एवं SSP अजय सिंह भी उपस्थित थे।