उत्तराखंडदेशपर्यटनराजनीतिराष्ट्रीय

CM ने तीर्थ-पुरोहितों-होटल-टूर-ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों संग किया 4 धाम यात्रा बेहतरी पर मंथन:गंगोत्री-यमुनोत्री-हनोल के लिए Special Train होगी शुरू

यमुनोत्री के लिए हेली सेवा जल्द शुरू होगी

Chetan Gurung

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सचिवालय में 4 धामों से आए तीर्थ-पुराहितों, पदाधिकारियों, होटल एसोसिएशन, टूर ऑपरेटर, ट्रांसपोर्टस और व्यापार मण्डल संग बैठ के यात्रा के सकुशल संचालन, श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित और सुगम यात्रा और स्थानीय लोगों की आजीविका पर मंथन किया. किसी मुख्यमंत्री ने पहली बार इस किस्म की बैठक की.बैठक में मौजूद लोगों ने इसके लिए उनका आभार प्रकट कर सम्मानित भी किया.

4 धाम यात्रा से जुड़े हितधारकों ने देहरादून में CM पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया और सम्मान किया

—————————-

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस यात्रा का सकुशल संचालन हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिस तेजी से श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है, सरकार अवस्थापना सुविधाओं में इजाफा करने में जुटी हुई है. चारधाम यात्रा से जुड़े हितधारकों ने मुख्यमंत्री से यात्रा के सफल संचालन और अन्य पहलुओं के दृष्टिगत विभिन्न मांग की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सितम्बर के प्रथम सप्ताह से कपाट बन्द होने तक चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाईन की व्यवस्था चलती रहेगी. जो तीर्थ यात्री उत्तराखण्ड में चारों धामों के दर्शन के लिए ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाएंगे, उन्हें मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी.इसमें संख्या की बाध्यता नहीं रहेगी। इसके लिए ऑफलाईन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाएगी। यह व्यवस्था हरिद्वार, ऋषिकेश,गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ एवं बदरीनाथ के मुख्य पड़ावों पर भी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान बैरिकेडिंग एवं चेकिंग व्यवस्था की समीक्षा कर उसे न्यूनतम किया जाएगा. यात्रा का सरलीकरण होगा.बाहरी राज्यों के प्राइवेट वाहनों पर ग्रीन कार्ड / ट्रिप कार्ड की अनिवार्यता की मांग पर उन्होंने परिवहन विभाग को इसका समाधान करने के निर्देश दिए। अगली चारधाम यात्रा की तैयारियों के लिए रणनीति पूर्व में ही तैयार कर ली जाएगी।

CM ने कहा कि यमुनोत्री धाम में मास्टर प्लान के अन्तर्गत खरसाली से रोपवे के कार्य में तेजी लाई  जाएगी। पालीगाढ़ से जानकीचट्टी तक चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़कों के चौड़ीकरण के लिए मॉनीटरिंग कमेटी से क्लीयरेंस मिल गया है.मदुरई से चलने वाली कार्तिकेय एक्सप्रेस की तर्ज पर गंगोत्री, यमुनोत्री, हनौल में महासू देवता का एक सर्किट बनाते हुए गंगा-यमुना एक्सप्रेस के नाम से एक स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यमुनोत्री में जल्द हेली सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है।

यात्रा से जुड़े हितधारकों ने इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री का अभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने चार धाम से जुड़े विभिन्न विषयों पर इतने विस्तार से उनके साथ बैठक की है। मुख्यमंत्री ने गढ़वाल के कमिश्नर को हर 15 दिन में चार धाम यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने 4 धाम यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया। सुबोध ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार दीर्घकालिक योजना के साथ कार्य कर रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button