
Chetan Gurung
उत्तराखंड सरकार उच्च शिक्षा में सुधार के लिए ब्रिटिश उच्चायोग एवं इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के साथ काम करेगी.तीनों में आज CM पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में करार (MoU) हुआ.उच्च शिक्षा के सचिव शैलेश बगोली-ब्रिटिश उच्चायोग के डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलीन रौवेट के साथ चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए एवं इन्फोसिस स्प्रिंगबोर्ड के गवर्नमेंट पार्टनरशिप हेड संतोष अनंथपुरा ने करार में दस्तख़त किए.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि इस करार से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड नई ऊंचाइयां हासिल करेगा.Students को नया अनुभव मिलेगा। राज्य अंतरराष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली से जुड़ने की दिशा में बढ़ेगा.युवा खाली न बैठें, इसके लिए अनेक कार्ययोजनाओं पर सरकार कार्य कर रही है. विश्वविद्यालयों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के भी निशुल्क कोर्स चलाये जाएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 35 विश्वविद्यालय और 5 लाख से अधिक Students हैं. सरकार राज्य के विश्वविद्यालयों को टॉप रैंकिंग में लाने के लिए कार्य कर रही है। अगले वर्ष तक राज्य के कम से कम 5 विश्वविद्यालय देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालय में शामिल हों, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। चिवनिंग उत्तराखण्ड स्कॉलरशिप का उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्रों को विशेष रूप से छात्राओं को वैश्विक अवसर प्रदान करते हुए उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना है।
चिवनिंग स्कॉलरशिप के लिए अर्हता धारित करने वाले 5 छात्रों को प्रतिवर्ष स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययन के लिए ब्रिटेन के किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में भेजा जाएगा। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा। छात्र-छात्राओं को ब्रिटेन में 1 वर्ष के अध्ययन के पश्चात अपने राज्य के विकास के लिए कार्य करना अनिवार्य होगा।
स्प्रिंगबोर्ड इंफोसिस अपने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर CSR के तहत शिक्षकों के लिए IT आधारित निशुल्क प्रशिक्षण मॉड्यूल एवं छात्रों को निशुल्क कोर्स उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष (उच्च शिक्षा उन्नयन समिति) डॉ. देवेंद्र भसीन, निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. अंजू अग्रवाल मौजूद थे।