अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडदेशयूथराष्ट्रीयशिक्षास्पोर्ट्स

Paris Olympic में लक्ष्य मचा रहे थे धूम-Graphic Era में सब हर Point पर रहे थे झूम:अपने सहपाठी के लिए बजाई खूब तालियाँ:Chairman डॉ घनशाला ने कहा,`जोरदार फॉर्म में हैं लक्ष्य-Gold जीत सकते हैं’

www.chetangurung.in

दुनिया के Number-3 जोनाथन क्रिस्टी को आज जिस वक्त Paris Olympic में लक्ष्य सेन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बैडमिन्टन के group मैच में एक तरफ़ा अंदाज में छका रहे थे, उसी वक्त देहरादून में उनके विवि Graphic Era में हजारों Students उनके एक-एक अंक पर झूम रहे थे और तालियाँ पीट के आकाश सिर पर उठाने में मशगूल थे.

युवा शटलर लक्ष्य ने जैसे ही दूसरे गेम में मैच पॉइंट जीता बड़े TV Screen पर मैच देख रहे ग्राफिक एरा के छात्र-छात्राएं खुशी से झूम उठे। उन्होंने एक-दूसरे को अपने सहपाठी की ओलिम्पिक में जीत पर बधाई दीं.लक्ष्य से भारत और उनके विवि के Students ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने की पूरी उम्मीद लगाए हुए हैं.

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडीटोरियम में बैडमिंटन के दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार लक्ष्य के ओलम्पिक के मैच का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए विशाल स्क्रीन लगाई गई थी। मैच शुरु होने से पहले ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं से ऑडीटोरियम भर गया था। लक्ष्य के हर स्ट्रोक्स-शॉट पर खूब तालियां बजीं और नारे लगे। मैच के हर उतार चढ़ाव के साथ ही सभी की धड़कन तेज हो रही थीं।

डॉ कमल घनशाला-लक्ष्य सेन से Gold की पूरी उम्मीद

—————-

लक्ष्य ने इंडोनिशिया के जोनाथन क्रिस्टी को लगातार सीधे गेम में हराकर अंतिम 16 में अपनी जगह बनाई.उनकी ये जीत कितनी अहम थी, इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि वह इससे पहले सिर्फ एक बार इसी दिग्गज से जीते सके थे.पिछले 4 मुकाबले वह लगातार इसी प्रतिद्वंद्वी से गंवा बैठे थे.आज लेकिन अल्मोड़ा का ये युवा अलग ही अंदाज और मूड में था.उन्होंने जोनाथन को न सिर्फ बुरी तरह हराया बल्कि उनकी रंगत ही उड़ा डाली.

ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अपने इस Top Class Student का मैच देखा.उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस फार्म और अंदाज तथा आत्मविश्वास से लक्ष्य खेल रहे हैं, उसको देखते हुए Gold जीतना उनके लिए बहुत मुश्किल नहीं होगा. डीम्ड यूनिवर्सिटी में कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह और काफी शिक्षकों ने भी मैच का सीधा प्रसारण देखा।

पेरिस ओलम्पिक में इस बार लक्ष्य के साथ ही ग्राफिक एरा के ही एमबीए की छात्रा अंकिता ध्यानी, बीबीए के सूरज पंवार और बीबीए के ही परमजीत सिंह बिष्ट भी एथलेटिक्स में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पैरा ओलम्पिक में एमबीए के मनोज सरकार देश की ओर से खेलेंगे। ग्राफिक एरा उत्तराखंड का ऐसा एकमात्र विश्वविद्यालय है जिसके पांच छात्र-छात्राएं ओलम्पिक में मुकाबले करेंगे।

ग्राफिक एरा के पूर्व छात्र अरूण सिंह ओलम्पिक खेलों में टेक्निकल सपोर्ट टीम के सदस्य के रूप में शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button