
उत्तराखंड के Top Schools में शुमार Summer Valley के Boys और Girls Captain की जिम्मेदारी अयान नेगी और कृत कौर को सौंपी गई.Games Captain अंश सेमवाल और सुप्रिया कोठियाल को बनाया गया.
स्कूल में आज Students Council के अलंकरण समारोह में सभी चुने गए Members को शपथ दिलाई गई कि वे सत्यनिष्ठ का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.मुख्य अतिथि मोनिका कुकरेती ने उपाधियाँ प्रदान की.स्कूल के Director अशोक वासु और Principal Colonel (vet) पोखरियाल भी समारोह में थे.