Chetan Gurung
दिल्ली में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू होने से पहले CM पुष्कर सिंह धामी ने आज HM अमित शाह और BJP Chief-केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ बैठ के PM नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना.उन्होंने व्यस्त होने के बावजूद भिलंगना विकासखंड में बाल गंगा और बूढ़ा केदार में भारी बारिश और Land Slides से हो रही तबाही का जायजा लिया. Local MLA शक्तिलाल शाह और DM मयूर दीक्षित से राहत-बचाव अभियान के पल-पल की रिपोर्ट दिन भर लेते रहे.
मन की बात सुनते समय अन्य राज्यों के CMs और DyCMs भी मौजूद थे.मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद कहा कि PM के harghartiranga.com पर तिरंगे के साथ Selfie अपलोड करने के आह्वान का जोर-शोर से पालन किया जाए.15 अगस्त को आजादी पर्व जोर-शोर से मनाएं.उन्होंने वक्त निकाल के बार-बार बालगंगा-बूढ़ा केदार दैवीय संकट पर विधायक शक्ति और DM मयूर से लगातार रिपोर्ट ली.
उन्होंने तिनगढ़ गाँव के साथ ही अन्य आपदा संवेदनशील इलाकों को भी चिह्नित कर वहां के लोगों को अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए.उनके साथ ही मवेशियों और अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित ले जाने और रखने की व्यवस्था करने को कहा.DM की रिपोर्ट के मुताबिक बालगंगा इलाके में 2 लोगों की मृत्यु आपदा से हुई.उनके परिजनों को 4-4 लाख रूपये के चेक दिए.
उन्होंने बताया कि आवास क्षति की भरपाई के लिए 1.35 लाख रूपये के चेक दिए.2 पशुओं की हानि पर 57,500 रूपये बतौर मुआवजा चेक में दिए गए.तिनगढ़ गाँव को कल ही खाली करा के वहां के परिवारों को अस्थाई राहत शिविर (GIC बिनकखाल0 ले जाया गया है.टोली,जखाना,कोत,विशन,थाती बूढ़ा केदार, पिंसवाड़,उरणी,अगुन्दा, कोटि गाँव में रास्तों-खेती भूमि-सड़क-पेयजल लाइन-बिजली की लाइन के नुक्सान का आंकलन करने के लिए अनेक विभागों के अफसरों की टीम गठित कर दी गई है.