शीर्ष Experts ने एक सुर में कहा,`तकनीकी बदलावों पर ज्ञान-जानकारी आपस में बांटना ज़रूरी’:Graphic Era में मैनेजमेण्ट व तकनीकों पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन
तकनीकों का इस्तेमाल करें युवा,गुलाम न बनें

www.chetangurung.in
दुनिया की शीर्ष Experts ने Graphic Era में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में वैश्विक स्तर पर हो रहे तकनीकी परिवर्तनों पर ज्ञान और जानकारी बांटी.सम्मेलन ’एडवासेंज इन मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाजी’ विषय पर आयोजित किया गया।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिन्दर सिंह ने कहा कि बदलते तकनीकी दौर में जलवायु परिवर्तन बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इससे निपटने के लिए जरूरी है कि सस्टेनेबल डेवलपमेण्ट को अपनाना होगा.Effective Marketing के लिए ग्राहकों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को जानना आवश्यक है।
Graphic Hill यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. संजय जसोला ने कहा कि मौजूदा Digital Era में AI और चैट GPT तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है. जरूरी है कि तकनीकी उपकरणों और नये प्रोग्राम सीखे जाएं. यूनिवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड सांइस फुल्डा जर्मनी के प्रोफेसर लुट्ज ने ऑनलाइन माध्यम से जुड़ कर सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि सीमित प्राकृतिक संसाधनों का इस तरह से उपयोग करें कि भविष्य में वह समाप्त न हो। उन्होंने कस्टमर रिलेशनशिप पर भी प्रकाश डाला। IIT-दिल्ली के डा. हरीश चौधरी ने युवाओं को तकनीकों पर हद से ज्यादा आधीन न होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अगर इंसान भी कम्प्युटर की तरह सोचने लगेगा तो यहा विनाशकारी होगा।
उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीकों का उपयोग जरूरतों को पूरा करने के साथ ही जीव-जन्तुओं को बचाने के लिए भी करना होगा। दो दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन 40 से ज्यादा प्रेजेन्टेशन दी गई।
सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेण्ट ऑफ़ मैनेजमेण्ट स्टडीज ने किया। सम्मेलन में मैनेजमेण्ट स्टडीज के HoD डा. सचिन घई, संयोजक डा. मनु शर्मा, सह-संयोजक दीपक कौशल, डा. MP सिंह, पीएचडी स्कालर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।