Big Story::High Profile Suicide Case!नामी Builder बाबा साहनी ने Pacific Golf Estate की 8वीं मंजिल से छलांग लगा दे दी जान:Suicide Note में South Africa वाले चर्चित अजय गुप्ता पर संगीन आरोप:पुलिस ने हिरासत में लिया:2 Housing Project में थे Silent Partner!
साहनी-गुप्ता ने एक-दूसरे के खिलाफ की थी पुलिस में शिकायत:जीजा अनिल गुप्ता के जरिये हुई थी 350 Cr के Projects में Silent Entry!
ChetanGurung
देहरादून के नामी Builder सतेन्द्र सिंह साहनी (बाबा) ने आज सहस्त्रधारा मार्ग स्थित Pacific Golf Estate Building की 8वीं मंजिल से छलांग लगा के जान दे दी.उन्होंने PM नरेंद्र मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी को संबोधित Suicide Note में South Africa के चर्चित गुप्ता बंधुओं में सबसे बड़े अजय गुप्ता पर संगीन आरोप लगाए हैं.पुलिस ने इस नोट के बिना पर उनको हिरासत में ले लिया.बताया जा रहा है कि साहनी के तकरीबन 350 Cr के Projects (सहस्त्रधारा हेलीपैड-राजपुर रोड के करीब) में अजय के नातेदार अनिल गुप्ता 85 फ़ीसदी के Silent हिस्सेदार थे.बाद में अजय ने उनकी तरफ से खुद ही आधिकारिक तौर पर सामने आए बिना सब अपने हाथों में ले लिया था.High Profile Suicide Case में शहर के कई नामचीन और बड़े लोगों के जुड़े होने से खलबली है.
पुलिस सूत्रों-FIR-Suicide Note और साहनी के करीबियों से बातचीत के मुताबिक दो प्रोजेक्ट पर संजय गर्ग के साथ काम कर रहे साहनी (Sahni Structures LLP-Sahni Infra LLP कम्पनी) की मुलाकात डालनवाला में रहने वाले अनिल गुप्ता से कराई गई.अनिल ने खुद को UP के बड़े कारोबारी के तौर पर पेश किया.उन पर यकीन करते हुए साहनी ने अपने दोनों Projects में उनको Sleeping Partner बना लिया.बाद में अनिल गुप्ता यकायक खामोश हो गए.उनकी जगह अजय गुप्ता सामने आ गए.उन्होंने प्रोजेक्ट से जुड़ी कम्पनी में अपने लोगों को भरना शुरू किया.इसके साथ ही कारोबारी झगड़े शुरू होने लगे.
Suicide note of Satendra Sahni Baba
——————–
इसका नतीजा ये हुआ कि अजय गुप्ता ने सहारनपुर में साहनी के खिलाफ और साहनी ने अजय गुप्ता के खिलाफ देहरादून में तहरीर पुलिस को दी.ये भी बात सामने आ रही है कि जिस भूखंड पर प्रोजेक्ट को ले के झगड़ा शुरू हुआ, वह किसी और बड़े शख्स की है.Business Deal के मुताबिक प्रोजेक्ट में 85 फ़ीसदी पैसा निर्माण पर अनिल गुप्ता का लगना था.मुनाफे में 65 फ़ीसदी उनको और 35 फ़ीसदी बाबा और उनके साथ के अन्य Partner को मिलना था.घाटा होने पर इसी अनुपात में बंटना था.
सुसाइड नोट में लिखा गया है कि अजय हर मामले में दखल देने लगे थे.इस बीच अजय ने किसी आदित्य कपूर को प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनी में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया.सूत्रों के मुताबिक मुनाफे में हिस्सेदारी और बाद में विवादों के बड़ा आकार लेने पर Deal टूटने के कगार पर पहुंची.फिर दोनों में खूब तकरारें-गरमागर्मी हुईं.पुलिस की Entry होने लगी.ये भी पहलू सामने आ रहा है कि साहनी के साथ पहले से जुड़े Partners को भी शुरू में मालूम नहीं था कि उनके साथ अजय गुप्ता बतौर पार्टनर जुड़े हुए हैं.
वे सिर्फ अनिल गुप्ता को जानते थे.52 साल के बाबा के बेहद करीबियों और पुराने कारोबारी सहयोगियों के मुताबिक अजय गुप्ता कुछ हफ़्तों से मानसिक तौर पर बहुत अधिक दबाव में थे.दबाव को सह न पाने के चलते उन्होंने जान दे दी.ये भी मालूम चला कि जान देने से पहले सतेन्द्र ने कुछ दोस्तों को Suicide Note भेज दिया था.जब तक दोस्त उनको तलाश कर बचा पाते, वह जिंदगी ख़त्म कर चुके थे.साहनी के 350 करोड़ रूपये के Projects में शहर के कई नामी लोग बतौर अलग-अलग किस्म के पार्टनर जुड़े हुए थे.
बाबा ने आत्महत्या वाले नोट में लिखा है कि मैंने कुछ गलत नहीं किया.अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए मानसिक दबाव के चलते ये कदम उठा रहा हूँ. गुप्ता बन्धु पहले भी अलग-अलग कारणों से भारत में भी सुर्ख़ियों में आ चुके हैं.औली में उनके परिवार का विवाह समारोह कई साल पहले काफी विवादों में रहा था.उनके 2 भाई दक्षिण अफ्रीका से निर्वासित होने के बाद दुबई या कहीं और रहते हैं.मूल रूप से ये परिवार सहारनपुर से नाता रखता है.बाबा Racecourse में 119-D में रहते थे.Pacific Golf Estate में उनकी बेटी का Flat है.
ख़ास बात ये है कि अनिल गुप्ता उत्तराखंड क्रिकेट की दुनिया में भी जुड़ चुके हैं.Cricket Association of Uttarakhand की एक विवादित लॉबी उनको ले आई है.इस पर वहां भी विवाद चल रहा है.बाबा सहनी High Profile आत्महत्या मामले में दोनों ही तरफ कई बड़े चेहरे हैं.तहरीर और आत्महत्या नोट में कई बड़े नाम लिखे हुए हैं.पुलिस फूंक-फूंक के कदम रख रही है.अजय गुप्ता को डालनवाला में उनकी रिहाइश से हिरासत में ले के राजपुर थाना लाया गया है.थाने में दोनों पक्ष के बड़े लोग पहुंचे हुए हैं.