अंतरराष्ट्रीयउत्तराखंडक्राइमदेशपर्यटनराष्ट्रीय

दुखद::मनसा देवी मंदिर भगदड़ में 6 की मौत:28 घायलPM मोदी-CM पुष्कर ने दुख जताया:घायलों से अस्पताल जा के मिले:DM को हादसे की जांच के आदेश:मृतकों के परिजनों को 2 लाख-घायलों को 50 हजार की घोषणा

Chetan Gurung

हरिद्वार में रविवार की सुबहा मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर सुबह करीब 9 बजे अफवाह से मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। PM नरेंद्र मोदी और CM पुष्कर सिंह धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के प्रति गहरा शोक जताया। मुख्यमंत्री ने भगदड़ की मजिस्ट्रियल जांच के तत्काल आदेश DM मयूर दीक्षित को देने के साथ ही घायलों से मिल के उनको बेहतर ईलाज कराने और जल्द ठीक होने का यकीन दिलाया।

हादसे में 28 श्रद्धालु घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक एक अफवाह के चलते भगदड़ मची। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, SDRF-NDRF-Local Police-स्वास्थ्य महकमे की टीमें मौके पर पहुँच के राहत और बचाव अभियान में जुट गईं। आयुक्त (गढ़वाल) विनय शंकर पाण्डेय, IG (गढ़वाल) राजीव स्वरूप, DM मयूर दीक्षित तथा SSP प्रमेंद्र डोबाल फौरन घटनास्थल पहुंचे और राहत और बचाव कार्यों की निगरानी की। अस्पताल में घायलों का हाल जाना।

Commissioner विनय शंकर ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को न होने देने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन ने मृतकों और घायलों की सूची जारी करने के साथ ही Helpline भी जारी की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की। जिलाधिकारी मयूर को सभी पीड़ितों एवं उनके परिजनों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने और घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए।

उन्होंने सचिव (आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास) विनोद कुमार सुमन को भविष्य में इस किस्म के हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, एवं यात्रा मार्गों की व्यवस्था की गहन समीक्षा करने की भी हिदायत दी। CM पुष्कर अस्पताल जा के घायलों से मिले और उनको ढाढ़स बंधाने के साथ ही जल्द ठीक होने का आश्वासन दिया।

सचिव विनोद ने बताया कि इस घटना में 5 गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को तत्काल AIIMS- ऋषिकेश रेफर किया गया। 23 घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय, हरिद्वार में चल रहा है। मुख्यमंत्री स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वह लगातार Rescue और बचाव अभियान की रिपोर्ट ले रहे हैं।

हादसे की जानकारी अथवा सहायता के लिए प्रशासन ने Telephone Helpline नंबर जारी किया है। आपदा सचिव ने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों, SDRF-NDRF-पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। विनोद ने श्रद्धालुओं से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।

Helpline नंबर ये हैं-

–जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार

01334-223999

9068197350

9528250926

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, देहरादून’’

0135-2710334, 2710335

8218867005

9058441404

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button